शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक हुए कोरोना पॉजिटिव
शिक्षा मंत्री ने यह आश्वासन दिया है कि मंत्रालय के सभी काम पूर्व की तरह ही संचालित हो रहे हैं

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। शिक्षा मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। निशंक ने अपने संपर्क में आए लोगों से जल्द ही अपनी कोरोना जांच कराने के लिए कहा है।
निशंक ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी है। रमेश पोखरियाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि मैं आप सभी को जानकारी देना चाहता हूं कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर मैं दवाई ले रहा हूं और मेरा उपचार चल रहा है।
पोखरियाल ने आगे कहा है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, उन सभी से इस बात की गुजारिश है कि वे अपनी कोरोना जांच करा लें। इसके साथ ही निशंक ने इस बात का आश्वासन दिया है कि शिक्षा मंत्रालय के सभी काम पूर्व की तरह ही संचालित किए जा रहे हैं।
All the work of @EduMinOfIndia is being conducted normally observing necessary precautions.
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 21, 2021
रमेश पोखरियाल से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भी हाल ही में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मनमोहन सिंह के साथ साथ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, रणदीप सुरजेवाला और जिग्नेश मेवाणी भी हाल ही में कोरोना से संक्रमित हुए हैं।