लोकसभा स्पीकर का चुनाव हुआ दिलचस्प, कांग्रेस ने व्हिप जारी कर सांसदों को कल सदन में रहने का दिया निर्देश
विपक्ष की ओर से लोकसभा स्पीकर का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद अब स्पीकर का चुनाव कल यानी बुधवार को होना है। इसके लिए कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी करते हुए सदन में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं।

नई दिल्ली। संसद के विशेष सत्र के दौरान लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है। इसको लेकर सत्ताधारी दल और विपक्षी दलों में तकरार देखने को मिल रही है। ये चुनाव कल यानि बुधवार को होने वाला है। इसी क्रम में कांग्रेस ने लोकसभा में अपने सांसदों को कल 26 जून को सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है।
कांग्रेस संसदीय दल की ओर से सांसदों को जारी व्हिप में कहा गया है, 'कल लोकसभा में बहुत अहम मुद्दा लाया जाएगा। लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्यों से निवेदन किया जाता है कि कृपया सुबह 11 बजे से सदन के स्थगित होने तक सदन में उस्थित रहें। इस संदेश को बहुत महत्वपूर्ण माना जाए।'
अगर कांग्रेस के इस व्हिप को के सुरेश ने जारी किया है, वो विपक्ष की तरफ से लोकसभा अध्यक्ष के उम्मीदवार भी हैं। वहीं, बीजेपी ने भी अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए सत्र के दौरान उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।
बता दें कि 18वीं लोकसभा में 1952 के बाद पहली बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव देखने को मिलेगी। दरअसल, एनडीए की तरफ से ओम बिरला का मुकाबला I.N.D.I.A ब्लॉक के के. सुरेश से है। शुरुआत में, अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्ष के बीच आम सहमति बनती दिख रही थी लेकिन फिर विपक्ष ने मांग की कि उपसभापति का पद उन्हें दिया जाना चाहिए, लेकिन एनडीए ने सशर्त समर्थन स्वीकार करने से इनकार कर दिया, जिससे आम सहमति नहीं बन पाई।