GOA : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अमोनकर की Covid-19 से मृत्यु
गोवा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष थे 68 वर्षीय अमोनकर, स्वास्थ्य में होने लगा था सुधार

पणजी। गोवा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेश अमोनकर की सोमवार (06 जुलाई) शाम को कोविड-19 की वजह से मौत हो गयी। 68 वर्षीय अमोनकर बीजेपी गोवा यूनिट के पूर्व अध्यक्ष भी थे। बताया जा रहा है कि वह 22 जून को कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद उन्हें राज्य के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बीते कुछ दिनों से उनकी सेहत लगातार बिगड़ती जा रही थी जिसके बाद सोमवार शाम उनका निधन हो गया। गोवा के मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने ट्वीट कर कोविड-19 से उनकी मौत की पुष्टि की। अमोनकर की मौत की खबर सुनकर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर कहा, 'गोवा की भाजपा यूनिट के पूर्व अध्यक्ष और गोवा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री के निधन की खबर से काफी दुख हुआ। गोवा राज्य के लिए उनका योगदान बहुत बड़ा है और इसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।'
Deeply saddened by the passing away of Dr. Suresh Amonkar, former President of BJP Goa Pradesh and Former Cabinet Minister of Goa Govt. His contribution to the state of Goa is immense and will never be forgotten. I express my heartfelt condolences to the bereaved family.
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) July 6, 2020
बता दें कि अमोनकर पहली बार गोवा विधानसभा के लिए पाले विधानसभा सीट से चुने गए थे। इसके बाद इस सीट का नाम सन्खालिम कर दिया गया था। उन्होंने साल 1992 और 2002 में विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। अमोनकर की मौत के बाद गोवा में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की कुल संख्या 8 हो गई है वहीं 52 नए मामले सामने आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1813 है।