बरेली में होमगार्ड्स ने मतदाता को पीटा, प्रियंका गांधी बोलीं- दलित भाई के साथ क्रूरता की हिम्मत कहां से आई

फ्री का राशन लेते हो और सरकार को वोट भी नहीं देते... ये कहते हुए होमगार्ड्स ने चौकीदार दलित वीरेंद्र कुमार को पीटा था, वीडियो सामने आने पर प्रियंका गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

Updated: May 15, 2024, 12:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में दो होमागार्ड्स द्वारा एक दलित मतदाता को पीटे जाने के मामला सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो पुलिसकर्मी एक व्यक्ति को बीच सड़क पर पीट रहे हैं। घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

घटना नाबागंज एसडीएम कार्यालय परिसर की है। बताया जा रहा है कि फ्री का राशन लेने के बावजूद दलित चौकीदार ने भाजपा को वोट नहीं दिया था। भाजपा को वोट नहीं देने पर दो होमगार्डों ने चौकीदार को गिरा-गिरा कर पीटा। एसडीएम कार्यालय परिसर में दोनों होमगार्डों ने लात घुसों और रायफल की बटों से उनकी पिटाई की। चौकीदार वीरेंद्र की तहरीर पर दोनों होमगार्ड राम पाल और वीर बहादुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। एससी-एसटी एक्ट और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।

घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, 'जनता को राशन मिलता है क्योंकि इस देश में हर नागरिक को भोजन का अधिकार मिला हुआ है। अनाज किसानों का उगाया हुआ, वितरण में खर्च होने वाला धन जनता का, क्या भाजपा सरकार जनता का थोड़ा सा धन जनता पर खर्च करके उसे ही बंधक बनाना चाहती है? इन पुलिसकर्मियों को यह हिम्मत कहां से मिली कि वे भाजपा के लठैत की तरह बर्ताव करें और हमारे दलित भाई पर इस तरह क्रूरता बरतें।'