केजरीवाल जानबूझकर वजन कम कर रहे, अक्सर खाना लौटा देते हैं, AAP के आरोपों पर तिहाड़ प्रबंधन का जवाब

अरविंद केजरीवाल के सेहत से जुड़े आरोपों पर अब तिहाड़ प्रबंधन सामने आया है। उनका दावा है कि केजरीवाल जानबूझकर वजन कम कर रहे हैं और अक्सर घर का खाना लौटा देते हैं।

Updated: Jul 15, 2024, 12:43 PM IST

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की सेहत को लेकर लगातार चिंता व्यक्त कर रही है। AAP का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों में उनका वजन 8 किलो तक गिर गया है और शुगर लेवल भी बहुत ज्यादा है। अब तिहाड़ जेल प्रशासन ने जवाब देते हुए AAP के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

जेल प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक- केजरीवाल का वज़न साढ़े आठ किलो नहीं घटा है। 2 जून को दोबारा जेल आने पर उनका वज़न सिर्फ़ 2 किलो कम हुआ है। रिपोर्ट में ये भी आरोप लगाया गया है कि वे जानबूझकर अपने वज़न कम कर रहे हैं। 

तिहाड़ प्रबंधन की रिपोर्ट के मुताबिक- 1 अप्रैल को पहली बार जेल आने पर वज़न 65 किलो था। 9 मई को जेल से निकले उस दिन वजन 65 किलो था। 2 जून को दोबारा जेल आने पर वज़न 63.5 किलो था। 14 जुलाई को केजरीवाल का वजन 61.5 किलो था। 2 जून से 14 जुलाई के बीच 2 किलो वज़न कम हुआ। केजरीवाल जानबूझकर अपना वज़न कम कर रहे हैं। अक्सर अपने घर का खाना लौटा देते हैं। पहले जानबूझकर ऐसा खाना खाते थे जिससे शूगर बढ़े। केजरीवाल की सेहत पर AIIMS मेडिकल बोर्ड निगरानी रख रहा है।

तिहाड़ जेल की मेडिकल रिपोर्ट पर AAP का जवाब भी सामने आया है। संजय सिंह ने कहा कि तिहाड़ जेल ने माना है कई बार शुगर लेवल कम हुआ है। शुगर लेवल कम होने पर नींद में कोमा में जा सकते हैं। शुगर लेवल कम होने पर ब्रेन स्ट्रॉक का खतरा भी हो सकता है। फिर इस रिपोर्ट में भी माना जा गया है कि वजन कम हुआ।