Bhiwandi Building Collapse: भिवंडी में तीन मंजिला इमारत ढही, अब तक 10 लोगों की मौत, 20 से ज़्यादा लोग फंसे

Bhiwandi: रविवार रात 3.40 बजे हुआ हादसा, ज्यादातर लोग सो रहे थे, भारी बारिश की वजह से कमजोर हो चुकी थी बिल्डिंग

Updated: Sep 21, 2020, 10:57 PM IST

Photo Courtesy: ANI
Photo Courtesy: ANI

महाराष्ट्र के भिवंडी में धामनकर नाका के पास पटेल कंपाउंड इलाके में तीन मंजिला इमारत ढह गई है। इस घटना में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 25 लोगों की जान बचा ली गई है। अब भी 20 से ज़्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है। एनडीआरएफ की दो टीमें बचाव कार्य के लिए मौके पर मौजूद हैं। इस इमारत को नगरपालिका ने नोटिस दिया हुआ था और यहां क्षमता से ज्यादा लोग रहते थे।

हादसा रविवार रात 3.40 बजे हुआ। इस समय ज्यादातर लोग सो रहे थे। इसमें 21 परिवार रहते थे। एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार सुबह मलबे से एक बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया। 

 


रेस्क्यू टीम के मेंबर्स अभी भी फंसे हुए लोगों को मलबे से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। फायर ब्रिगेड, ठाणे डिजास्टर मैनेजमेंट, ऐंबुलेंस और सिविक ऑफिसर्स मौके पर मौजूद हैं। बताया जाता है कि मुंबई में पिछले दिनों हुई भारी बारिश की वजह से बिल्डिंग कमजोर हो चुकी थी।