Bhiwandi Building Collapse: भिवंडी में तीन मंजिला इमारत ढही, अब तक 10 लोगों की मौत, 20 से ज़्यादा लोग फंसे
Bhiwandi: रविवार रात 3.40 बजे हुआ हादसा, ज्यादातर लोग सो रहे थे, भारी बारिश की वजह से कमजोर हो चुकी थी बिल्डिंग

महाराष्ट्र के भिवंडी में धामनकर नाका के पास पटेल कंपाउंड इलाके में तीन मंजिला इमारत ढह गई है। इस घटना में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 25 लोगों की जान बचा ली गई है। अब भी 20 से ज़्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है। एनडीआरएफ की दो टीमें बचाव कार्य के लिए मौके पर मौजूद हैं। इस इमारत को नगरपालिका ने नोटिस दिया हुआ था और यहां क्षमता से ज्यादा लोग रहते थे।
हादसा रविवार रात 3.40 बजे हुआ। इस समय ज्यादातर लोग सो रहे थे। इसमें 21 परिवार रहते थे। एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार सुबह मलबे से एक बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया।
#UPDATE Maharashtra: One more person rescued from under the debris at the site of Bhiwandi building collapse incident.
— ANI (@ANI) September 21, 2020
10 people have lost their lives in the incident which took place earlier today. pic.twitter.com/deF2GiiLtK
रेस्क्यू टीम के मेंबर्स अभी भी फंसे हुए लोगों को मलबे से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। फायर ब्रिगेड, ठाणे डिजास्टर मैनेजमेंट, ऐंबुलेंस और सिविक ऑफिसर्स मौके पर मौजूद हैं। बताया जाता है कि मुंबई में पिछले दिनों हुई भारी बारिश की वजह से बिल्डिंग कमजोर हो चुकी थी।