विशाखापट्नम में एक्सप्रेस ट्रेन में लगी भीषण आग, UP के सहारनपुर में पैसेंजर ट्रेन पटरी से नीचे उतरी

रविवार को देश में दो ट्रेन हादसे हुए, विशाखापट्टनम में रविवार सुबह कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस में भीषण आग लग गई। इसके चलते 3 AC कोच जलकर खाक हो गए।

Updated: Aug 04, 2024, 04:59 PM IST

नई दिल्ली। देश में रेलवे का सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। एक के बाद एक हो रहे रेल हादसों ने यात्रियों को चिंतित कर दिया है। रविवार को भी देश में दो ट्रेन हादसे हुए। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्नम में एक एक्सप्रेस ट्रेन में भीषण आग लग गई। वहीं, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई।

विशाखापट्टनम में रविवार सुबह कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस में भीषण आग लग गई। इसके चलते 3 AC कोच जलकर खाक हो गए। हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि ट्रेन कोरबा से सुबह पहुंचने के बाद प्लेटफार्म नंबर 4 पर ही खड़ी थी।

ट्रेन से धुआं निकलता देख आसपास के लोग शोर मचाने लगे। शोर सुनकर RPF मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही आग भड़क उठी और उसने कोच को चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग B6 कोच से B7 और M1 तक पहुंच गई। राहत दस्ते ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।

उधर, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पैसेंजर ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई है, इस ट्रेन के 2 डब्बे लाइन से उतरकर दूसरी लाइन पर चले गए। 01619 पैसेंजर ट्रेन दिल्ली से सहारनपुर आई थी। इस घटना के बाद रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं, वहीं कांग्रेस सांसद इमरान मसूद भी मौके पर पहुंच गए हैं।