PM मोदी के दौरे से दो दिन पहले जम्मू में CISF की बस पर आतंकी हमला, ASI शहीद, 2 अन्य घायल

पुलिस ने कहा कि उनके पास जानकारी थी कि आतंकी शहर में हमले की फिराक में हैं, आतंकियों ने ड्यूटी पर जा रहे CISF के जवानों पर हमला किया, एक ASI शहीद हो गए जबकि 2 अन्य जवान घायल हैं

Updated: Apr 22, 2022, 07:31 AM IST

जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से दो दिन पहले आतंकियों के साथ मुठभेड़ में CISF का एक जवान शहीद हो गया। बताया जा रहा है कि चड्ढा कैंप के पास CISF की एक बस पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया, जिसमें एक ASI शहीद हो गए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार सुबह CISF के जवान सुबह की पाली में ड्यूटी पर जा रहे थे। बस में 15 जवान सवार थे। घटना जम्मू के चड्ढा कैंप के पास सुबह करीब 4.25 बजे की है। इस हमले में एक ASI शहीद हो गए जबकि दो अन्य जवान घायल हैं। इससे पहले समाचार एजेंसी एएनआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया था कि CISF ने आतंकवादी हमले को टाल दिया है। साथ ही प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई कर आतंकियों के भगा दिया।

यह भी पढ़ें: गुजरात में फिर पकड़ी गई 1500 करोड़ की हेरोइन, कांडला पोर्ट पर बरामद हुई 260 किलोग्राम हेरोइन

सीआईएसएफ की ओर से कहा गया है, लगभग 04:25 बजे, सीआईएसएफ कर्मियों पर तब आतंकवादियों द्वारा हमला किया गया, जब वे जम्मू में चल रहे घेरा और तलाशी अभियान के लिए जा रहे थे। जवानों ने बहादुरी से जवाबी कार्रवाई की और उन्हें पीछे हटने के लिए मजबूर किया। 1 सीआईएसएफ के एएसआई ने कार्रवाई के दौरान अपनी जान गंवाई।'

एक अन्य घटना में, शुक्रवार तड़के जम्मू के बाहरी इलाके में सेना के एक शिविर के पास आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। साथ ही तीन अन्य घायल हो गए। वहीं दो आतंकी भी मारे गए हैं। यह मुठभेड़ सुंजवां में हुई है। मुठभेड़ तब शुरू हुई जब राज्य पुलिस और सीआरपीएफ ने जानकारी के आधार पर इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।

यह भी पढ़ें: 400 वें प्रकाश पर्व पर पीएम मोदी ने जारी किया स्मारक सिक्का, गुरु तेगबहादुर के बलिदान को किया याद

एनकाउंटर को लेकर जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने कहा, 'हमारे पास आतंकवादियों की कुछ योजना बनाने के बारे में इनपुट थे। एक इनपुट के आधार पर घेराबंदी की गई। इसी दौरान सेना पर आतंकवादियों ने गोलियां चला दीं, जिसके परिणामस्वरूप एक जवान की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।'

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचायती राज दिवस के मौके पर 24 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जा रहे हैं। पंचायती राज दिवस के मौके पर उनका कार्यक्रम कश्मीर के पाली गांव में होगा। इसके कारण पूरे जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक बढ़ा दिया गया है। इसके बाद भी आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं। शुक्रवार सुबह करीब सवा चार बजे CISF के जवानों को ड्यूटी पर ले जा रही बस पर आतंकियों ने हमला किया है।