नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को लगातार तीसरे दिन वोटर टर्नआउट के लिए कथित रूप से भारत को मिले 21 मिलियन डॉलर का मुद्दा उठाया था। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह रकम हमारे दोस्त पीएम मोदी को भेजी गई थी। अब इसे लेकर मोदी सरकार चौतरफा घिरी हुई है। भाजपा के ही पूर्व सांसद रहे सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी के खिलाफ क्रिमिनल केस दायर करने तक की चेतावनी दे दी है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि पीएम मोदी को इस मामले में बयान जारी कर डोनाल्ड ट्रंप को नोटिस भेजना चाहिए। यदि पीएम मोदी 21 मिलियन डॉलर लेने के संबंध में राष्ट्रपति ट्रंप को मानहानि का नोटिस भेजने से इनकार करते हैं तो मैं जनहित में नरेंद्र मोदी को कारण बताओ नोटिस भेजूंगा और अदालत में आपराधिक मामला दायर करूंगा।
यह भी पढ़ें: PM मोदी को 21 मिलियन डॉलर भेजे गए, भारतीय चुनाव में अमेरिकी फंडिंग को लेकर ट्रंप ने तीसरी बार घेरा
उन्होंने एक अन्य एक्स पोस्ट में लिखा है कि नरेंद्र मोदी को संसद और चुनाव आयोग में बताना होगा कि उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से 21 मिलियन डॉलर क्यों लिए? उन्होंने यह भी लिखा है कि यदि यह 2019 के चुनावों के लिए था, तो क्या इसे केंद्रीय चुनाव आयोग के समक्ष घोषित किया गया था?
बता दें कि शनिवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा था कि मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत को वोटर टर्नआउट के लिए 21 मिलियन डॉलर दिए गए। हम भारत में मतदान के लिए 21 मिलियन डॉलर दे रहे हैं। हमारा क्या? हमें भी अमेरिका में वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए पैसा चाहिए।
इसे लेकर अब भाजपा बैकफुट पर है वहीं विपक्ष हमलावर है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता में कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि 21 मिलियन डॉलर मैंने अपने दोस्त नरेंद्र मोदी को वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए दिए हैं। लेकिन ट्रंप के इस बयान के बाद आज चारों तरफ चुप्पी है। इसलिए हम नरेंद्र मोदी से जानना चाहते हैं कि ये 21 मिलियन डॉलर कहां गए? हम लगातार वोटर टर्नआउट के बारे में सवाल पूछ रहे हैं, तो क्या इसी पैसे से वोटर टर्नआउट बढ़ रहा है?'
कांग्रेस की मांग
* USAID से भारत के किन राजनीतिक दलों, राजनीतिक व्यक्तियों, गैर-सरकारी राजनीतिक संगठनों और सांस्कृतिक संगठनों को पैसा मिला और कब-कब मिला- ये जानकारी दी जाए?
* नरेंद्र मोदी ने चुनावों को प्रभावित करने और वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए 21 मिलियन डॉलर लिए या नहीं- ये भी देश को बताएं
* कांग्रेस पार्टी इस मामले पर श्वेत पत्र की मांग करती है- जिसमें सारी जानकारी साझा की जाए।