कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर ट्विटर पर अपना स्टेटस बदल लिया है। उन्होंने खुद का परिचय बीजेपी लीडर के बदले पब्लिक सर्वेंट और क्रिकेट प्रेमी के रूप में दिया है। इस बदलाव को बीजेपी से उनकी नाराजगी से जोड़ कर देखा जा रहा है।

गौरतलब है कि मार्च में बीजेपी में शामिल होने के पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर पर अपने स्‍टेटस से कांग्रेस नेता का परिचय हटा कर पब्लिक सर्वेंट और क्रिकेट प्रेमी लिखा था। भाजपा में जाने के बाद उन्‍होंने इसे बदल कर बीजेपी लीडर लिख दिया था।

Click  BJP समंदर, नदियां समा जाती हैं... ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया भी खो गए

इस बदलाव पर राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट किए गए। कहा गया कि कांग्रेस नेता के रूप में परिचय बदलने में 18 साल लगे मगर भाजपा नेता के रूप में परिचय 78 दिनों में ही बदल गया। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्‍तार में देरी, बीजेपी में उपयुक्‍त सम्‍मान न मिलने के कारण वे नाराज हैं। इस बदलाव को इसी नाराजगी का असर माना जा रहा है।