अहंकार हावी हो तो आदमी खेल से दूर चला जाता है, विराट कोहली ने पीएम मोदी से कह दी बड़ी बात
विराट कोहली ने कहा कि जब आपको यह लगता है कि मैं यह कर दूंगा, तो कहीं न कहीं आपका अहंकार ऊपर आ जाता है और आप खेल से दूर होते चले जाते हैं।

नई दिल्ली। टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्डकप जीते क़रीब एक हफ़्ता हो गया है, मगर भारतीय खिलाड़ियों की रोज़ आती नई तस्वीरें और वीडियो अब भी लोगों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। ऐसा ही एक वीडियो शुक्रवार को सामने आया जिसमें विराट कोहली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अहंकार को लेकर बातचीत कर रहे हैं।
ये वीडियो तब का है, जब टी-20 वर्ल्ड चैंपियन टीम चार जुलाई को दिल्ली पहुंची थी और पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इस मुलाक़ात के वीडियो में नरेंद्र मोदी सभी खिलाड़ियों से बात कर रहे हैं और उनके अनुभव पूछ रहे हैं। पीएम मोदी ने विराट कोहली से पूछा कि आपके लिए टूर्नामेंट अच्छी नहीं रहा, तो फाइनल में आपने क्या सोचा था?
पीएम मोदी के सवाल के जवाब में विराट कोहली ने कहा कि अच्छी बात यह थी कि यहां समय का अंतर ज्यादा रहता था, तो मेरी परिवार से ज्यादा बातचीत नहीं हुई. मेरी मम्मी ज्यादा टेंशन ले लेती हैं। कोहली ने थोड़ा रुकते हुए कहा कि जो भी मैं करने की कोशिश कर रहा था, वह हो नहीं पा रहा था। जब आपको यह लगता है कि मैं यह कर दूंगा, तो कहीं न कहीं आपका अहंकार ऊपर आ जाता है।
विराट कोहली ने आगे कहा कि खुद का अहंकार ऊपर रखने से खेल आपसे दूर चला जाता है, जिसे वही छोड़ने की जरुरत थी। जैसा मैंने कहा कि मैच के हालात ही ऐसे बन गए थे कि मेरे लिए जगह ही नहीं थी अपने अहंकार को ऊपर रखने की। टीम हित के लिए इसे पीछे रखना पड़ा और जब गेम को इज्जत दी, तो खेल ने भी उस दिन इज्जत वापस दी। मुझे फाइनल मुकाबले से यह अनुभव हुआ सर!
कोहली के इस जवाब का विडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे पीएम मोदी के लिए नसीहत बता रहे हैं। विपक्षी दल कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने भी इसे शेयर किया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा कि विराट कोहली को उन सभी को आईना दिखाने के लिए धन्यवाद जो अपनी नाक से आगे नहीं देख सकते।