रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया, गेंदबाजों में पलटी बाजी
भारतीय गेंदबाजों ने चमत्कार कर दिया। टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद सिर्फ 119 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 113 रन ही बना सकी।
न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय गेंदबाजों ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को 6 रन से जीत दिलाई। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया सिर्फ 119 रन ही बना सकी थी। इसके जवाब में पाकिस्तान का स्कोर एक समय 13वें ओवर में दो विकेट पर 73 रन हो गया था। इसके बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने बाजी पलट दी।
120 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम सिर्फ 113 रन ही बना सकी। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 और हार्दिक पांड्या ने दो विकेट झटके। इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत ने यह अबतक का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया है।
आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे। भारतीय गेंदबाज अर्शदीप ने इस ओवर में महज 11 रन दिए। और इस तरह भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। जब 2 ओवर में पाकिस्तान को 21 रन चाहिए थे।
बुमराह ने 6 गेंदों पर सिर्फ 3 रन दिए और इफ्तिखार का अहम विकेट भी लिया। 19वां ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह का ओवर गेम चेंजर साबित हुआ जब उन्होंने 3 रन दिए और इफ्तिखार अहमद का विकेट भी निकाला। अब पाकिस्तान को आखिरी 6 बॉल पर 18 रनों की जरूरत है। जिसे वह चेज नहीं कर पाई।