एडिलेड। भारत और ऑस्ट्रेलिया इन दिनों तीन वनडे मैच की सीरीज में आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच आज यानी गुरुवार को सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। एडिलेड के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में कंगारूओं ने 2 विकेटों से बाजी मार ली है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर भी अपना कब्जा जमा लिया है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 265 रनों का टारगेट रखा था। इसके जवाब में कंगारूओं ने 22 गेंद शेष रहते ही मैच अपने नाम कर लिया। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए ये जीत इसलिए भी खास है क्योंकि एडिलेड के मैदान पर 17 सालों बाद भारत ने कोई वनडे मैच में हार का सामना किया है।
यह भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया में नहीं चला RO-KO बल्ला, पहले वनडे में कंगारूओं ने 7 विकेटों से दर्ज की जीत
मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए कप्तान शुभमन गिल और हिटमैन के नाम से मशहूर टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की थी। मैच में इस बार फिर गिल का बल्ला नहीं चल सका। वह केवल 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। लेकिन इस मैच में फैंस को हिटमैन के बल्ले का जादू देखने को मिला। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 97 गेंदों में दो छक्के और 7 चौकों की मदद से 73 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
रोहित के अलावा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 61 रन तो ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने टीम के खाते में 44 रनों का योगदान दिया था। लेकिन इस मैच में ना केवल गिल बल्कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला भी फिर एक बार शांत रहा। पिछले मैच की तरह ही इस बार भी कोहली शून्य पर आउट हो गए थे। सीरीज में अब तक किंग कोहली का खाता नहीं खुल सका है। आज के मैच में शून्य पर आउट होने के बाद से इंटरनेट और सोशल मीडिया पर उनके वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट की अटकलें तेज हो गई हैं। लोगों का मानना है कि टी-20 और टेस्ट को अलविदा कहने के बाद अब कोहली जल्द ही वनडे को भी बाय बोल देंगे।
यह भी पढ़ें:दिल्ली के रोहिणी में बड़ा एनकाउंटर, बिहार के चार मोस्ट वांटेड गैंगस्टर हुए ढेर
रोहित, श्रेयस और अक्षर की दमदार बल्लेबाजी के बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया को 265 रनों का टारगेट दिया था। जब मेजबान टीम इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी तब भारतीय गेंदबाजों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान टीम के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान मिचेल मार्श 8वें ओवर में केवल 11 रन के छोटे से स्कोर पर युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का शिकार हो गए थे। वहीं, उनके साथ देने उतरे सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी 28 रन के स्कोर पर हर्षित राणा के हाथों आउट हो गए थे।
लेकिन इसके बाद मैट शॉर्ट ने शानदार अंदाज में बल्ले का प्रदर्शन किया और टीम के लिए 78 गेंदो में 74 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल डाली। इनके अलावा कूपर कॉनोली ने भी 61 रनों की दमदार अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों युवाओं के जोरदार बल्लेबाजी के बदौलत कंगारूओं ने इस मैच में जीत हासिल की और इस सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है। अब इस सीरीज का आखिरी मुकाबला बचा है, जो कि आगामी 25 अक्टूबर को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें:इंदौर: पेंटहाउस में आग लगने से कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल की मौत, बड़ी बेटी भी बुरी तरह झुलसी
आज से 17 साल पहले यानी साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेली गई कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज के सातवें मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम एडिलेड में आमने सामने थे। इस मुकाबले में रिकी पॉंटिंग की कप्तानी में कंगारूओ ने भारत को 50 रनों से मात दिया था। हालांकि, सीरीज के दो फाइनल मुकाबलों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराया था।