ऑस्ट्रेलिया में नहीं चला RO-KO बल्ला, पहले वनडे में कंगारूओं ने 7 विकेटों से दर्ज की जीत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को 7 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा। फैंस को भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें थी लेकिन दोनों ही बल्लेबाज इस मैच में फ्लॉप दिखाई दिए।

Updated: Oct 19, 2025, 05:46 PM IST

पर्थ। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला मैच आज यानी रविवार को पर्थ के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया। दोनों टीमों के बीच बारिश से बाधित इस मुकाबले में कंगारू ने साथ विकेटों से जीत हासिल की। इस जीत के साथी ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

भारत के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया यह मुकाबला बारिश से काफी प्रभावित हुआ। बारिश की वजह से मैच को चार बार रोका गया। अंततः मैच रेफरी ने इस 50 ओवर के मैच को कम कर 26 ओवर का कर दिया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 9 विकेटों के नुकसान पर 136 रन बनाए थे। 

इस दौरान 7 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा। फैंस को इन दोनों बल्लेबाजों से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन हिटमैन केवल 8 रन तो कोहली शून्य पर आउट हो गए थे।

बारिश से प्रभावित इस मैच में भले ही टीम इंडिया ने 136 रन बनाए थे लेकिन डकवर्थ लुईस मेथड के तहत ऑस्ट्रेलिया को 131 रनों का टारगेट मिला था। जिसे कंगारू ने महज तीन विकेटों के नुकसान पर हासिल कर लिया था। इस दौरान सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 46 रनों की शानदार कप्तानी पारी खेली थी।