इंदौर: पेंटहाउस में आग लगने से कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल की मौत, बड़ी बेटी भी बुरी तरह झुलसी
इंदौर के लसूड़िया में गुरुवार सुबह कांग्रेस नेता और कारोबारी प्रवेश अग्रवाल की उनके पेंटहाउस में दम घुटने से मौत हो गई> उनकी बड़ी बेटी गंभीर रूप से झुलस गई है, जबकि पत्नी और छोटी बेटी को सुरक्षित निकाला लिया गया था।

इंदौर। इंदौर के लसूड़िया इलाके में गुरुवार सुबह करीब पांच बजे कांग्रेस नेता और कारोबारी प्रवेश अग्रवाल के पेंटहाउस में आग लग गई। इस भीषण हादसे में कांग्रेस नेता की दम घुटने से मौत हो गई। यह पेंटहाउस उनके सौम्या व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (महिंद्रा कार शोरूम) के ऊपर स्थित था। हादसे में उनकी बड़ी बेटी सौम्या (15) गंभीर रूप से झुलस गई है और बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती है। जबकि, पत्नी श्वेता और छोटी बेटी मायरा सुरक्षित हैं। उन्हें गार्ड्स ने बाहर निकाल लिया था।
यह भी पढ़ें:कटनी में भीड़ ने किया थाने पर हमला, पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दो जवान घायल
पुलिस के अनुसार, आग की वजह घर के देवस्थान में जल रही अखंड ज्योति थी। दीपक से उठी लौ धीरे-धीरे पूरे पेंटहाउस में फैल गई और धुएं ने पूरा घर भर दिया। आग लगने के समय प्रवेश अग्रवाल परिवार के साथ सो रहे थे। धुएं से सांस रुकने के कारण वे बेसुध हो गए। उन्हें सीपीआर देकर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। टीआई नीतू सिंह ने बताया कि पेंटहाउस तीन मंजिला बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर था। शुरुआती जांच में अखंड दीपक को आग का कारण माना गया है। नीचे शोरूम और ऊपर का पेंटहाउस आग की चपेट में आ गया। अलसुबह पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
यह भी पढ़ें:शहडोल में भाइयों की हत्या के बाद भड़का जनाक्रोश, लोगों ने एनएच-43 किया जाम, इंसाफ की लगाई गुहार
हादसे के वक्त घर के अंदर लगे एसी और डिजिटल लॉक सिस्टम ने बचाव कार्य को मुश्किल बना दिया था। दरवाजे रिमोट या फिंगर-टच से खुलते थे लेकिन धुएं और बिजली बाधित होने से वे काम नहीं कर रहे थे। जिसकी वजह से परिवार को बाहर निकालने में देर हुई। कांग्रेस नेता अमित चौरसिया ने बताया कि जब आग लगी तो प्रवेश ने पहले अपनी पत्नी और छोटी बेटी को बाहर निकाला। गार्ड्स उन्हें सुरक्षित ले गए। इसके बाद वे बड़ी बेटी को बचाने वापस अंदर गए और वहीं धुएं की चपेट में आ गए।
फिलहाल पुलिस ने अग्निकांड की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि आग के फैलने की सटीक वजह का पता चल सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोई लापरवाही या तकनीकी गलती पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सौम्या की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है और डॉक्टर उसकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
यह भी पढ़ें:MP: भोपाल में 64 वर्षीय बुजुर्ग की रहस्यमयी ढंग से हुई हत्या, शव को बोरे में बांध नाले में फेंका
प्रवेश अग्रवाल नर्मदा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे। वे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी माने जाते थे और उनकी कोर टीम का हिस्सा थे। वे मूल रूप से देवास की राजनीति से जुड़े थे और विधानसभा व महापौर टिकट के लिए भी दावेदर रह चुके थे। हाल ही में प्रवेश अग्रवाल का नाम तब चर्चा में आया था जब उन्होंने 2 सितंबर को अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस पर केस दर्ज किया था।