Srabani Nanda: कोरोना काल में वापसी करने वाली पहली भारतीय एथलीट

Sports in Corona: धावक श्रावणी नंदा कोरोना महामारी के बीच खेल जगत में वापसी करने वाली पहली भारतीय

Publish: Jul 24, 2020, 09:52 PM IST

नई दिल्ली। शीर्ष व बहुचर्चित धावक श्रावणी नंदा कोरोना महामारी के बीच खेल जगत में वापसी करने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। श्रावणी ने रविवार को जमैका रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में दुनिया भर के अनुभवी व सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ भारत की श्रावणी नंदा भी मौजूद थीं। 

नंदा ने रविवार को जमैका कॉलेज के वेलोसिटी फेस्ट मीटिंग के 100 मीटर की रेस में हिस्सा लिया। रेस में उन्होंने एमवीपी ट्रैक क्लब का प्रतिनिधित्व करती नज़र आईं। प्रतियोगिता में नंदा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। जिसमें ओलंबिक स्प्रिंट चैंपियन इलेन थाम्पसन और शैली एन फ्रेजर प्राइस नंदा से आगे रहे।नंदा ने दूसरी हीट में 11.78  सेकंड का समय निकाला जिससे वह तीसरे स्थान पर रहीं। वर्तमान ओलंपिक चैंपियन इलेन थाम्पसन 11.99 सेकेंड से विजेता रहीं। 

बता दें कि श्रावणी नंदा का 100 मीटर में व्यक्तिगत प्रदर्शन 11.45 सेकंड और 200 मीटर में 23.07 सेकंड है। नंदा ने 2016 ओलंपिक में भाग लिया था और अपनी जीत में छठे स्थान पर रही थीं। नंदा ने 2016 में ही दक्षिण एशियाई खेलों में 100 मीटर का रजत और 200 मीटर का स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। वहीं श्रावणी नंदा 2017 के एशियाई चैंपियनशिप में चार गुणा 100 मीटर रिले का कांस्य पदक जीतने वाली चौकड़ी का हिस्सा थीं।