भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में बारिश डाल सकती है खलल, इंदौर के होलकर स्टेडियम में छाए हुए हैं बादल
इंदौर में 1.30 बजे से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही सीरीजी का दूसरा मैच शुरू होगा। इस मैच में बारिश का खलल डाल सकती है।

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज इंदौर में खेला जाएगा। होलकर स्टेडियम में इस समय बादल छाए हुए हैं। शहर कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो रही है। ऐसे में इस मैच के शुरुआती घण्टों में बारिश परेशान कर सकती है। दोनों टीम कल रात को ही इंदौर पहुंच गईं थीं। आज दोपहर 1.30 बजे से यह मैच शुरू होगा। यदि बारिश होती है तो मैच में कुछ देरी हो सकती है।
कल शाम मौसम विभाग ने इंदौर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 24 सितंबर को शहर में हल्की बारिश हो सकती है। देर शाम जारी हुए अलर्ट में इंदौर में अगले 24 घंटे में दो से लेकर चार इंच बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इसी कारण इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।
भारत आज सीरीजी जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगा। पहला मैच भारत ने 5 विकेट से जीत कर सीरीजी में 1-0 की बढ़त बना ली है। बता दें इस मैच में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस मैच की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं वहीं रोहित, कोहली, हार्दिक पांड्या इस सीरीजी में नहीं खेल रहे हैं।
इंदौर में भारतीय टीम रेडिसन होटल जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम मैरियट होटल में ठहरी है। इसके चलते इंदौर में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए। होलकर स्टेडियम से होकर गुजरने वाली सड़कों पर आज ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। मैच खत्म होने के बाद ही इस रास्ते को खोला जाएगा। रीगल चौराहे से होते हुए एमजी रोड की ओर जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक रास्ते मधुमिलन लेन से जा सकते हैं। स्टेडियम के आस पास के रास्तों से केवल सिटी बस और इमरजेंसी वाहन ही जा सकते हैं।
इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजी के अनुकूल माना जाता है। यहां भारत ने अबतक 6 वनडे मैच खेल हैं। जिसमें भारत का 100 प्रतिशत जीत का आंकड़ा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को भी यहां हराया है। अब दूसरी बार इस मैदान पर दोनों टीम आमने सामने होंगी।