CG News: सरगुजा जिलें में अपनी ही जमीन पर शौचालय बनवाने पर परिवार से गांव के लोगों ने की मारपीट, 1 की हालत गंभीर

दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम पर्री का है. जहां रहने वाले दिनेश अपनी जमीन पर शौचालय का निर्माण करा रहा थे। तभी पड़ोस में रहने वाले भीमराज, मनोहर सहित एक दर्जन से अधिक लोगों ने शौचालय बनाने की जगह को अपनी ज़मीन बताते हुए मारपीट शुरू कर दी।

Publish: Jun 15, 2024, 03:57 PM IST

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले स्थित अंबिकापुर में अपनी ही जमीन पर शौचालय बनवा रहे एक ही परिवार पांच सदस्यों को गांव के ही एक दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी-डंडे से बहुत तरह पीटा। वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनका उपचार जारी है। घायलो में से एक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। वहीं मारपीट करने की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल ये पूरा मामला दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम पर्री का है। जहां रहने वाले दिनेश अपनी जमीन पर शौचालय का निर्माण करा रहा थे। तभी पड़ोस में रहने वाले भीमराज, मनोहर सहित एक दर्जन से अधिक लोगों ने शौचालय बनाने की जगह को अपनी ज़मीन बताते हुए मारपीट शुरू कर दी।

घटना की जानकारी मिलते ही दरीमा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो आरोपी पुलिस को देखकर भाग निकले। वहीं पुलिस के जवानों ने 112 वाहन से ही घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे. घायलों में चार लोग की प्रथमिक उपचार के बाद उनकी छुट्टी कर दी गई है, जबकि एक युवक की स्थिति गंभीर है। जिसे आईसीयू (ICU) में दाखिल कराया गया है। पुलिस इस मामले में फरार सभी आरोपियों खोज में जुट गई है।