Chhattisgarh: तीन बच्चों को फेंक उफनती नदी में कूद गया पिता

Raigarh: पत्नी से झगड़े के बाद गुस्से में घर से निकला था युवक, चार साल के छोटे बेटे को नदी में फेंक नहीं पाया

Updated: Aug 17, 2020, 03:42 AM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में रविवार सुबह एक युवक ने अपने तीन बच्चों को उफनती नदी में फेंक दिया। इसके बाद खुद भी नदी में कूद पड़ा। पिता हड़बड़ी में एक बच्चे को फेंक नहीं पाया। घटना सुबह 5 बजे की है। खबर लिखे जाने तक किसी का पता नहीं चल सका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छाल के जोबी निवासी कार्तिकेश्वर राठिया (38) एसईसीएल खदान में पदस्थ था। वह परिवार के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मदनपुर के एडू गांव आया था। बताया जा रहा है कि पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। वह रविवार सुबह बाइक पर अपने चारों बच्चों को लेकर गुस्से में निकला। उसकी पत्नी भी पीछे पीछे भागी।

कार्तिकेश्वर ने मांड नदी पुल पर बाइक रोकी और एक एक कर बच्चों को नदी में फेंक दिया। उसने क्षीरसागर (5), नर्मदा (3) और तेज प्रकाश (7) को नदी में फेंक दिया। जबकि 4 साल का छोटा बेटा हड़बड़ी में बच गया। लोगों को आता देख कार्तिकेश्वर ने खुद भी नदी में छलांग लगा दी। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।