कांकेर में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो बाइकों को मारी टक्कर, 5 कॉलेज छात्रों की मौत

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर-अंतागढ़ मार्ग पर खंडी नदी के पास एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच कॉलेज छात्रों की मौत हो गई।

Updated: Dec 27, 2024, 08:27 PM IST

कांकेर| छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर-अंतागढ़ मार्ग पर खंडी नदी के पास एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच कॉलेज छात्रों की मौत हो गई। शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे यह हादसा उस वक्त हुआ, जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि दोनों बाइकों पर सवार पांच छात्र-छात्राओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन की रफ्तार बहुत ज्यादा थी और टक्कर के बाद दोनों बाइकों के सवार दूर तक फेंके गए। मृतकों में चौगेल की रहने वाली कामती कावड़े (21 वर्ष), संबलपुर की प्रियंका निषाद (21 वर्ष) और तीन अन्य युवक शामिल हैं। सभी छात्र कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे और किसी काम से बाहर गए थे। हादसे की खबर सुनते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया, वहीं उनके कॉलेज में शोक की लहर फैल गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो चालक को हिरासत में लिया। चालक बीजापुर का रहने वाला है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि दोनों बाइकों को उसने एक के बाद एक टक्कर मारी। घटना में चालक को हल्की चोटें आई हैं।

पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मर्च्युरी में भेज दिया है। मृतकों की पहचान चौगेल, संबलपुर और मानपुर के निवासियों के रूप में हुई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है, और वे घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में EVM से नहीं होंगे निकाय और पंचायत चुनाव, बैलेट पेपर से मतदान कराने संबंधी दिशा निर्देश जारी

भानुप्रतापपुर के एसडीओपी प्रशांत पैकरा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया। मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि हादसे के पीछे की वजहों का पता लगाया जा सके।