31 मार्च 2026 से पहले करेंगे नक्सलवाद का खात्मा, रायपुर में बोले गृहमंत्री अमित शाह

छत्तीसगढ़ को 31 मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त करेंगे। जैसे ही छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त होता है, देशभर में नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा: अमित शाह

Updated: Dec 15, 2024, 03:25 PM IST

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर दौरे पर हैं। रविवार को शाह ने रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में राष्ट्रपति पुलिस कलर अवॉर्ड- 2024 कार्यक्रम में पुलिस प्लाटून की सलामी ली। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ को 31 मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त करेंगे। जैसे ही छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त होता है, देशभर में नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा।

शाह ने नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने बहुत अच्छी सरेंडर पॉलिसी बनाई है। मुख्यधारा में आप शामिल हो जाइए। हथियार छोड़ दीजिए। विकास के रास्ते पर आ जाइए। शाह ने कहा कि सरकार बदलने के बाद से टॉप 14 नक्सली न्यूट्रलाइज हुए हैं। 4 दशकों में पहली बार नागरिकों और सुरक्षाबलों के मृत्यु के आंकड़े में कमी आई है। 10 साल में नक्सलवाद पर नकेल कसी गई।

शाह ने आगे कहा कि पुलिस ने 1 साल में छत्तीसगढ़ समेत सभी राज्यों से नक्सलवाद के खिलाफ ताबूत में अंतिम कील ठोकने की तैयारी की है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने पिछले एक साल में नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ी है। राज्य में पिछले एक साल में 287 नक्सलियों को मार गिराया गया और 1000 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 837 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण किया। चार दशकों में पहली बार नक्सली हिंसा में नागरिकों और सुरक्षा बलों की मौत का आंकड़ा 100 से कम हुआ है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 10 साल में पूरे देश में नक्सलवाद पर लगाम लगी है।

 उन्होंने पुलिस से कहा कि राष्ट्रपति कलर्स सिर्फ एक अलंकरण नहीं है, यह बलिदान का प्रतीक है। यह उन चुनौतियों की याद दिलाता है, जिनके साथ आपको दो-दो हाथ करना है। एक अलंकरण के साथ-साथ एक दायित्व भी है। मुझे विश्वास है कि छत्तीसगढ़ पुलिस का हर जवान इस दायित्व को निभाएगा। अपने फर्ज में कभी भी पीछे नहीं हटेगा।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से, विपक्ष ने कर्ज पर सरकार से मांगा श्वेतपत्र

अमित शाह रविवार दोपहर 02:30 बजे बस्तर भी पहुंचे। दरअसल, जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शनी खेल मैदान में बस्तर ओलंपिक समापन समारोह आयोजित है। अमित शाह इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह के बाद अमित शाह 04:45 बजे जगदलपुर के सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां केंद्रीय गृहमंत्री हथियार छोड़ मुख्यधारा में शामिल हुए नक्सलियों से मुलाकात करेंगे।