बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का अनोखा अंदाज देखने को मिला, वे सेना के जवानों के साथ जमकर झूमते दिखाई दिए। दरअसल वे गुरुवार को कश्मीर में थे। वे बांदीपोरा जिले की गुरेज घाटी में BSF नियंत्रण रेखा के पास सुदूर तुलैल पहुंचे थे। इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों के साथ ही BSF के अफसर और बड़ी संख्या में जवान भी मौजूद थे। अक्षय ने स्थानीय नीरू गांव में स्कूल बनाने के के साथ साथ सेना के जवानों भी विचार विमर्श किया। इस दौरान BSF जवानों की यूनिट की तरफ से आर्गनाइज प्रोग्राम में अक्षय भांगड़ा करते दिखाई दिए। उनके साथ बड़ी संख्या में जवान नजर आए।



 





वहीं कुछ फोटोज में वे लोगों से बातचीत करते दिखे हैं। ट्वीटर में शेयर की फोटोज में तस्वीरों के साथ कैप्शन में अक्षय ने जवानों को रियल हीरो बताया है, वे लिखते हैं कि आज रियल हीरोज से मिलने का मौका मिला। उन्होंने लिखा है कि उनका दिल कुछ और नहीं कर पाता बस इनके प्रति सम्मान से भर जाता है।



वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय की फिल्म बेलबॉटम 27 जुलाई को सीनेमा घरों में रिलीज होगी। जिसके प्रमोशन की तैयारी जारी है। इस साल अक्षय के आधा दर्जन से ज्यादा फिल्में रिलीज होने वाली हैं।