दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शाहरुख खान और एसएस राजामौली, टाइम मैगजीन ने जारी की लिस्ट

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर राजामौली ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर दी है। इन्हें साल 2023 की टाइम मैग्जीन की 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में जगह मिली है।

Updated: Apr 14, 2023, 08:32 AM IST

टाइम मैग्जीन ने दुनिया से 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें भारतीय अभिनेता शाहरुख खान के साथ-साथ ऑस्कर विनिंग फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली, लेखक सलमान रुश्दी और टीवी होस्ट पद्मलक्ष्मी को भी जगह मिली है। इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, किंग चार्ल्स, सीरिया में जन्मे तैराक और एक्टिविस्ट सारा मर्दिनी और युसरा मर्दिनी के अलावा स्टार आइकॉन बेला हदीद, अरबपति सीईओ एलन मस्क, आइकॉनिक सिंगर व कलाकार बियॉन्स जैसे दिग्गज शामिल हैं।

शाहरुख खान की पठान फिल्म ने को-स्टार दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए टाइम की लिस्ट के लिए उनकी प्रोफाइल लिखी है। एक्ट्रेस ने लिखा, 'जो शाहरुख को बेहद करीब से जानता है और उनका शुभचिंतक है। वह यह बात बखूबी जानता है कि महज 150 शब्दों में शाहरुख की शख्सियत बयां नहीं की जा सकती। शाहरुख खान को हमेशा के लिए सबसे ग्रेट एक्टर में से एक के रूप में जाना जाएगा।'

यह भी पढ़ें: गंभीर मानसिक स्वास्थ्य संकट का सामना कर रहा है भारत, इलाज खर्च ने 20 फ़ीसदी परिवारों को बनाया गरीब

बता दें कि शाहरुख खान ने 2023 TIME100 रीडर पोल भी जीता था। इसमें पाठकों ने उन शख्सियतों के लिए वोटिंग की, जो उन्हें टाइम की सबसे प्रतिभाशाली लोगों की सूची में जगह पाने के काबिल लगे। इस पोल के लिए 1.2 मिलियन लोगों ने वोटिंग की, जिनमें करीब चार फीसदी वोट शाहरुख ने हासिल करके पहले पायदान पर कब्जा जमाया था।

फिल्म आरआरआर के सॉन्ग नाटू-नाटू के लिए ऑस्कर जीतने वाले साउथ डायरेक्टर एसएस राजामौली को भी टाइम्स की 100 प्रभाशाली लोगों की लिस्ट में जगह मिली है। एसएस राजामौली की प्रोफाइल में एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने लिखा है, "राजामौली दर्शकों की नब्ज पहचानते हैं।वह जानते हैं कि क्या हिट करना है, क्या लेना है। मैं उन्हें मास्टर स्टोरीटेलर कहती हूं क्योंकि वह वास्तव में कहानियों को सही दिशा देना जानते हैं।' आलिया ने आगे कहा, 'भारत अलग-अलग संस्कृति वाला देश है, लेकिन राजामौली ने अपनी फिल्मों से लोगों को एकजुट किया है।'

मशहूर सिंगर बोनो ने टाइम मैगजीन के लिए सलमान रुश्दी का प्रोफाइल लिखा है। उन्होंने कहा, 'आतंकवाद आपको अपनी जद में लेना चाहता है। इसके लिए आपको दिन-रात परेशान किया जाता है। इसके बावजूद सलमान रुश्दी किसी भी तरह के हालात से खौफजदा नहीं हुए। लेखन के अलावा उनकी जिंदगी का सबब यही है। मुझे इस बात से कोई हैरानी नहीं है कि न्यूयॉर्क के चौटाउक्का इंस्टिट्यूट में दिग्गज उपन्यासकार पर घातक हमला हुआ था।'