वीगन डाइट फॉलो करते हैं सीजेआई चंद्रचूड़, बेटियों से मिली प्रेरणा, सिल्क या चमड़े के प्रोडक्ट इस्तेमाल करना भी किए बंद
चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ अब कोई सिल्क या चमड़े के प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करते हैं। उनकी पत्नी भी सिल्क और लेदर के किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करती हैं।'
बीते सोमवार को देश के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने न्यूरोड्राइवर्स द्वारा संचालित की जा रही दिल्ली न्यायलय कैंटीन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि अपनी बेटियों से प्रेरित होकर पिछले करीब एक साल से मैं वीगन जीवनशैली को अपना रहा हूं।
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, 'उनकी स्पेशली एबेल्ड बेटी ने उन्हें प्रेरित किया कि वो ऐसी जिंदगी जिए जिसमें किसी के लिए कोई क्रूरता न हो।' चीफ जस्टिस ने कहा, 'उनकी दो स्पेशली एबेल्ड बेटियां हैं। वो हमेशा उन्हें प्रेरित करती रहती हैं। उन्होंने ही उनसे कहा है कि हम ऐसी जीवन जिए जिसमें किसी के लिए कोई हिंसा न हो।'
चीफ जस्टिस ने आगे बताया, 'अब वो कोई सिल्क या चमड़े के प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करते हैं। उनकी पत्नी भी सिल्क और लेदर के किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करती हैं।'
बता दें चीफ जस्टिस ने 2015 में उत्तराखंड से इन दो स्पेशली एबेल्ड बच्चियों को गोद लिया था। उनकी बेटियों के नाम प्रिंयका और माही है। इसके अलावा चीफ जस्टिस के दो बेटे हैं, जो पेशे से वकील हैं।