मलेशिया में ट्रेनिंग के दौरान 2 नेवी हेलिकॉप्टर टकराए, 10 लोगों की मौत

नेवी की 90वीं सालगिरह पर परेड के लिए रिहर्सल चल रही थी। तभी HOM (M503-3) हेलिकॉप्टर फेनेक हेलिकॉप्टर के रोटर से टकरा गया।

Updated: Apr 23, 2024, 12:55 PM IST

मलेशियाई नेवी के 2 हेलिकॉप्टर मंगलवार को हवा में टकरा गए। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। मलेशियाई नेवी ने बताया कि रॉयल मलेशियन नेवी परेड की रिहर्सल के दौरान यह हादसा हुआ। मारे गए सभी लोग नेवी के क्रू मेंबर्स थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा मंगलवार सुबह 9.30 बजे पेराक में लुमुत नेवल बेस पर हुआ। सभी शवों को लुमुत एयरबेस के अस्पताल भेजा गया है, जहां इनकी पहचान की जाएगी। मृतकों की उम्र 40 साल से कम है।

हेलिकॉप्टर्स की टक्कर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मलेशियन फ्री प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, नेवी की 90वीं सालगिरह पर परेड के लिए रिहर्सल चल रही थी। तभी HOM (M503-3) हेलिकॉप्टर फेनेक हेलिकॉप्टर के रोटर से टकरा गया।

इसके बाद फेनेक हेलिकॉप्टर पास ही में मौजूद एक स्विमिंग पूल में जा गिरा। वहीं HOM हेलिकॉप्टर लुमुत बेस के स्टेडियम के पास क्रैश हो गया। यह टक्कर क्यों और कैसे हुई इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। मलेशियाई नेवी ने बताया कि उनकी एक टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।