गाजा में मस्जिद और स्कूल पर इजरायली एयर स्ट्राइक, 24 लोगों की मौत और 100 से अधिक घायल
यह हमला तब हुआ जब लोग फिलिस्तीनी क्षेत्र में इजरायल के साथ युद्ध की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे।
इजरायल एक साथ तीन मोर्चों पर युद्ध कर रहा है। इजरायली सेना लेबनान पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है। इजरायल और हमास के बीच युद्ध के भी एक साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर इजरायली सेना ने एक बार फिर गाजा पट्टी पर कहर बरपाया है।।
इजरायल ने रविवार तड़के गाजा के एक मस्जिद और स्कूल पर हमला किया है, जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई है। फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफ़ा के मुताबिक रविवार को गाजा की एक मस्जिद पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 24 लोग मारे गए और लगभग 100 लोग घायल हो गए।
मध्य गाजा पट्टी के डेर अल-बलाह में अल-अक्सा अस्पताल के नजदीक स्थित मस्जिद पर यह हमला ऐसे वक्त पर हुआ, जब फिलीस्तीी क्षेत्र में इजरायल और हमास के बीच युद्ध को शुरू हुए एक साल पूरा हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि मस्जिद का इस्तेमाल विस्थापित लोगों को रखने के लिए किया जा रहा था।
इस हमले पर इजरायली सेना ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उसने हमास आतंकवादियों पर सटीक हमला किया। आईडीएफ का दावा है कि भले ही मस्जिद हो या स्कूल हो वहां पर हमास कंट्रोल सेंटर चलाता है। साथ ही उनका दावा है कि उन्होंने यहां से नागरिकों को पहले ही हट जाने के लिए आगाह किया था। गाजा में पिछले कुछ दिनों में हमले तेज हो गए हैं। इजरायली सेना को अंदेशा है कि 7 अक्टूबर को एक साल होने वाला है और इस मौके पर हो सकता है कि हमास हमले करे और इस वजह से इजरायल बार-बार हमले कर रहे हैं।