रियर व्यू मिरर में देखकर देश की गाड़ी चला रहे हैं पीएम मोदी, न्यूयॉर्क में राहुल गांधी ने प्रवासी भारतीयों को किया संबोधित
अमेरिका के न्यूयॉर्क में राहुल गांधी अप्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में दो तरह की विचारधारा चल रही है। एक महात्मा गांधी की दूसरी ओर नाथूराम गोडसे की। हम महात्मा गांधी की विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

न्यूयॉर्क। राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा के छठे दिन न्यूयॉर्क में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। न्यूयॉर्क के जेविट्स सेंटर में राहुल गांधी को सुनने के लिए 5 हजार से अधिक प्रवासी भारतीय जुटे थे। राहुल के भाषण से पहले ओडिशा ट्रेन हादसे के विक्टिम्स को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी रियर व्यू मिरर में देखकर देश की गाड़ी चला रहे हैं।
राहुल गांधी ने भारतीय प्रवासियों से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश को पीछे ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'जैसे आप सब कार में बैठकर इस कार्यक्रम में आए, अगर आप सिर्फ रियर व्यू मिरर में देखकर गाड़ी चलाएंगे, तो क्या सही से चला पाएंगे? एक के बाद एक हादसे होंगे। लेकिन पीएम मोदी देश की गाड़ी ऐसे ही चला रहे हैं। वे सिर्फ पीछे की तरफ देख रहे हैं और फिर हैरान हो रहे हैं कि हादसे पर हादसे क्यों हो रहे हैं। RSS और भाजपा पीछे की सोच रखते हैं। उनसे कुछ भी पूछो, वो पीछे की तरफ देखने लगते हैं। उनसे पूछो ट्रेन हादसा कैसे हुआ, तो वो कहेंगे कि कांग्रेस सरकार ने 50 साल पहले ये किया था।'
The BJP and the RSS are incapable of looking into the future.
— Congress (@INCIndia) June 4, 2023
They never talk about the future; they only talk about the past. And they will always blame somebody else for the past.
: Shri @RahulGandhi
New York, USA. pic.twitter.com/2vbYaF1eOi
राहुल गांधी ने आगे कहा कि, 'भारत में अलग-अलग विचारधाराओं की लड़ाई हो रही है। एक बीजेपी की और एक कांग्रेस की, एक तरफ नाथूराम गोडसे की विचारधारा है तो दूसरी तरफ महात्मा गांधी की विचारधारा को हम आगे लेकर जा रहे हैं। गांधी जी ने अंग्रेजों से लड़ाई की, जो उस समय अमेरिका से भी बड़ी ताकत थे। आप लोग गांधी, आंबेडकर, पटेल, नेहरू के कदमों पर चल रहे हैं।'
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, 'मैं यहां पर मन की बात नहीं करूंगा। मुझे इस बात में दिलचस्पी ज्यादा है कि असल में आपके मन क्या है। उनका काम नफरत फैलाने का है और हमारा काम मोहब्बत बांटने का है। हम आपका काम क्यों करेंगे, हम तो अपना काम करेंगे। भारत में इन्हीं को लेकर चुनौतियां हैं। आज का भारत, आधुनिक भारत मीडिया और लोकतंत्र के बगैर नहीं रह सकता। यहां ऐसे लोग हैं जो प्यार और मोब्बत में विश्वास करते हैं। आप यहां रहते हैं तो 24 घंटे मोहब्बत वाला हिंदुस्तान साथ लेकर चलते हैं।'
I am not interested in telling you what I believe.
— Congress (@INCIndia) June 4, 2023
I don't want to do "Mann Ki Baat" over here. I am interested in knowing "Aapke mann mein kya hai" (what is in your heart).
: Shri @RahulGandhi
New York, USA. pic.twitter.com/0JMfwpIHvL
राहुल गांधी ने कहा कि मुझे आप लोगों से बहुत प्यार है। आई लव यू। इसके बाद राहुल ने पूछा कि क्या आपने कभी भाजपा की किसी मीटिंग में ऐसा सुना है कि लोगों ने एक-दूसरों को आई लव यू कहा हो? कांग्रेस की बैठकों में ये आम बात है। इसलिए मैं कहता हूं कि हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान चलाने आए हैं। राहुल ने कहा कि, 'यहां आप सबको देखकर मुझे गर्व होता है। आपकी विनम्रता देखकर मैं खुश हूं। आप सभी प्रवासी भारतीय अमेरिका आए तो अपने साथ अहंकार नहीं लाए। आप सीमित संसाधनों के साथ यहां आए और उससे कुछ बेहतरीन बनाया। आप सभी का सफर अनोखा रहा है। ये न तो किसी से कम है न ज्यादा।'
कार्यक्रम की शुरुआत में राहुल गांधी से पहले इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने संबोधित किया। पित्रोदा ने कहा, 'आज आप जो भी देख रहे हैं, उसके बीज कांग्रेस शासन में बोए गए। जब भी मैं राहुल गांधी को देखता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं राजीव गांधी को देख रहा या राहुल गांधी को। ये आपको तय करना है कि आपको किस रास्ते पर चलना है... बीजेपी या कांग्रेस?' उन्होंने कहा कि अगला चुनाव निर्णायक होने वाला है।