कटनी के एक घर में चल रहा था अवैध कारखाना, वन विकास निगम की टीम ने छापा मार जब्त की भारी मात्रा में सागौन की लकड़ियां

कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम झिन्ना पिपरिया में वन विभाग की टीम ने दबिश देकर घर से भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी जब्त की हैं।

Publish: Feb 04, 2024, 04:36 PM IST

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम झिन्ना पिपरिया में वन विभाग की टीम ने दबिश देकर घर से भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी जब्त की हैं।इसके साथ ही मौके से दो लोगों सहित लकड़ी काटने के इलेक्ट्रोनिक औजार भी बरामद किए है। वही मामले में वन विकास निगम के रेंजर दवेश खडारी के द्वारा सागौन की अवैध लकड़ी की नाप जोख कर मामले की सूचना वन विभाग के रेंजर अजय मिश्रा को दी गई।  

इसके अलावा मामले में वन विकास निगम और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई जारी हैं। क्षेत्र में लंबे अरसे से जंगलों के हरे भरे सागौन के पेड़ों को काटकर अवैध कारोबार लेन देन की दम पर धड़ल्ले से संचालित हो रहा हैं, जिसमें वनों की सुरक्षा के लिए बनाए गए विभाग की भूमिका संदिग्ध हैं।