SC-ST एट्रोसिटी के विरुद्ध भोपाल में बड़ा प्रदर्शन, CM हाउस जा रहे कांग्रेसजनों पर पुलिस ने चलाया वाटर कैनन

भोपाल में सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने अरेरा हिल्स पुलिस थाने के सामने बैरिकेडिंग कर रोक लिया और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

Updated: Aug 27, 2024, 04:20 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी इन दिनों सड़क से लेकर सदन पर तमाम मुद्दों पर संघर्ष करती नजर आ रही है। मंगलवार को भोपाल में SC-ST एट्रोसिटी के विरुद्ध कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला। सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे कांग्रेसजनों को पुलिस ने अरेरा हिल्स पुलिस थाने के सामने बैरिकेडिंग कर रोक लिया। हालांकि, कांग्रेसजन आगे जाने के लिए अड़े रहे। ऐसे में भीड़ को रोकने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा।

इससे पहले आमसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दलित-आदिवासियों की रक्षा करने की शपथ भी ली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि एक-एक कांग्रेसजन और देश के नागरिक को मिलकर, उनकी रक्षा की शपथ लेना है। खड़े हो जाओ, हाथ ऊंचे करो और शपथ लो। जब तक जातिगतगणना प्रदेश और देश में नहीं हो जाती, तब तक प्रदेश का एक-एक साथी, हमारे बाबा साहब आंबेडकर का अनुयायी, चैन की सांस नहीं लेगा।

जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के पद की एक सभ्यता होती है। उसकी भाषा की एक विश्वसनीयता होती है। मुख्यमंत्री की भाषा गुंडों जैसी हो गई है। उनकी भाषा गली छाप छोटे-मोटे नेता जैसी हो गई।
पटवारी ने कहा कि यह लड़ाई छोटी-मोटी नहीं है। राहुल गांधी ने संविधान की रक्षा का प्रण लिया है। जिसमें आरक्षण की रक्षा, जातिगत जनगणना की बात है। जिसकी जितनी हिस्सेदारी, उसकी उतनी भागीदारी होगी।

वहीं, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि दलित वर्ग के लोगों के साथ भेदभाव और अन्याय हो रहा है। राहुल गांधी जातिगत गिनती की बात कही है। ये पता चलाना चाहिए कि कितने लोग किस वर्ग के हैं, ताकि उन्हें इसका लाभ मिल सके। पीसी शर्मा ने कहा कि मानवता वाला आदमी प्राइम मिनिस्टर बनेगा तो मैं समझता हूं कि राहुल गांधी से बड़ा मानवता वाला कोई व्यक्ति है ही नहीं। वे निश्चित तौर पर लाल किले पर झंडा फहराएंगे।