बीना। मध्य प्रदेश में सत्ताधारी दल से जुड़े लोगों की गुंडागर्दी खत्म नहीं हो रही है। अब बीना में भाजपा सांसद के प्रतिनिधि की गुंडई सामने आई है। सागर की बीजेपी सांसद लता वानखेड़े के प्रतिनिधि और पूर्व सरपंच संतोष ठाकुर और उसके गुर्गों ने दो नाबालिग भाई-बहन से जमकर मारपीट की। पीड़ित भाई-बहन को गंभीर हालत में सागर रेफर किया गया है।
घटना बीना के नौगांव की है। 17 वर्षीय पीड़ित किशोर शनिवार रात 9 बजे किसी काम से दुकान जा रहा था। रास्ते में गोलू ठाकुर, हरि सिंह ठाकुर और संतोष ठाकुर ने डंडे और रॉड से उस पर हमला कर दिया। 16 वर्षीय बहन अपने भाई को बचाने पहुंची, तो सांसद प्रतिनिधि संतोष ठाकुर ने उस पर भी हमला किया।
यह भी पढ़ें: इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे गिरफ्तार, थाने के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
संतोष के भतीजे किट्टू ठाकुर और भोला ठाकुर भी वहां आ गए। सभी ने मिलकर दोनों नाबालिगों को बेहोश होने तक पीटा पीड़िता के चाचा का कहना है कि आरोपियों ने भतीजी के पेट और प्राइवेट पार्ट में भी चोट पहुंचाई है। नाक से खून निकल रहा है। डॉक्टर ने सोनोग्राफी के लिए कहा है। वहीं उसके चचेरे भाई के सिर में पांच टांके आए हैं।
परिजन ने घायल बच्चों को पहले स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। वहां से दोनों को सागर रेफर कर दिया गया। पीड़ित परिवार का कहना है कि हमलावर 12 से ज्यादा थे। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर सांसद प्रतिनिधि संतोष ठाकुर, गोलू ठाकुर, हरि सिंह ठाकुर, किट्टू ठाकुर और भोला ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।