BJP के नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने देना है, कांग्रेस ने की कार्यकर्ताओं से चौकन्ना रहने की अपील
यदि कोई भी प्रशासनिक अधिकारी अपने कर्त्तव्यों से समझौता करते नज़र आये और निर्वाचन की निष्पक्षता को प्रभावित कर बीजेपी के पक्ष में काम करते नज़र आए तो चुप नहीं बैठें, कड़ा विरोध दर्ज करायें: कांग्रेस

भोपाल। मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर हार जीत का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और मत पत्र में सुरक्षित हो गया है। हालांकि, बालाघाट की घटना ने कई तरह की आशंकाओं को जन्म दिया है। कांग्रेस किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो पाए इसे लेकर सतर्क है। पार्टी ने सभी कार्यकर्ताओं से भी हर समय सजग और चौकन्ना रहने की अपील की है।
कांग्रेस ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए ट्वीट किया, 'कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता हर समय सजग और चौकन्ना रहें। अपने जीवनकाल की सबसे करारी हार की तरफ़ बढ़ रही बीजेपी अंतिम सांस तक धांधली करने की कोशिश करेगी और कुछ बीजेपी पोषित अफ़सर इसमें बीजेपी का साथ भी देंगे। हमें पूरी सजगता के साथ लोकतंत्र की रक्षा करना है और बीजेपी के नापाक मंसूबों को किसी भी क़ीमत पर कामयाब नहीं होने देना है।'
कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता हर समय सजग और चौकन्ना रहें। अपने जीवनकाल की सबसे करारी हार की तरफ़ बढ़ रही बीजेपी अंतिम सांस तक धांधली करने की कोशिश करेगी और कुछ बीजेपी पोषित अफ़सर इसमें बीजेपी का साथ भी देंगे।
— MP Congress (@INCMP) November 28, 2023
हमें पूरी सजगता के साथ लोकतंत्र की रक्षा करना है और बीजेपी के नापाक…
कांग्रेस ने आगे लिखा, 'यदि कोई भी प्रशासनिक अधिकारी अपने कर्त्तव्यों से समझौता करते नज़र आये और निर्वाचन की निष्पक्षता को प्रभावित कर बीजेपी के पक्ष में काम करते नज़र आए तो चुप नहीं बैठें, कड़ा विरोध दर्ज करायें। याद रहे ! आप लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी हैं। अन्याय का विरोध आपका कर्तव्य है। निष्पक्ष निर्वाचन आपका अधिकार है। पारदर्शिता लोकतंत्र का मूल है। ग़लत नहीं करना और ग़लत नहीं होने देना हम कांग्रेसियों की पहचान है।'
यह भी पढ़ें: नोडल अफ़सर का निलंबन पर्याप्त नहीं, बैलेट पेपर छेड़छाड़ मामले में दिग्विजय सिंह ने की कलेक्टर के निलंबन की मांग
बता दें कि सोमवार को बालाघाट के स्ट्रॉन्ग रूम से पोस्टर बैलेट के साथ छेड़छाड़ का वीडियो सामने आया था। इसके बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया। मामले में कांग्रेस की शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने नोडल अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। हालांकि, कांग्रेस इसके लिए जिला कलेक्टर को जिम्मेदार बता रही है और उन्हें निलंबित करने की मांग कर रही है। वहीं, घटना के बाद कांग्रेस ने सभी जिलों में स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कार्यकर्ताओं की पहरेदारी बढ़ा दी है।