खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान आगजनी का मामला, आयोजक सहित 18 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान आग भड़क गई थी जिससे 50 से ज्यादा लोग झुलस गए। इस जुलूस के लिए परमिशन भी नहीं लिया गया था।

Updated: Nov 30, 2024, 03:52 PM IST

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान आगजनी के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। खंडवा पुलिस ने मशाल जुलूस के समापन के दौरान हुई आगजनी मामले में आयोजक सहित 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन लोगों के खिलाफ बीएनएस के तहत विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है।

घटना गुरुवार देर रात की है। इसका वीडियो भी सामने आया है। आग भड़कने से भगदड़ के हालात बन गए थे। वीडियो में दिख रहा है कि लोग तेजी से भाग रहे हैं। इसमें 50 से ज्यादा लोग झुलस गए थे।  घटना में घायल लोगों को जिला अस्पताल लाया गया।

खंडवा एसपी मनोज राय ने बताया कि शहर के घंटाघर पर जब मशाल मार्च का समापन हो रहा था, तब मशाल रखते समय कुछ मशाल उल्टी हो गई, जिसके कारण उसमें जो बुरादा और तेल था, उससे आसपास की मशालें भभक गई। इससे वहां घेरा बनाकर खड़े लोग झुलस गए। इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। लोगों के चेहरे और हाथ झुलसे हैं। 

यह भी पढे़ं: MP में मनरेगा योजना में अनियमितता, दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से की हस्तक्षेप की मांग

पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार देर रात हिंदूवादी नेता व व्यापारी अशोक पालीवाल समेत 18 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। इनमें संकेत जोशी, कुश पालीवाल, गणेश यादव, दीपेश हिंगोरानी, विशाल पासी, अशोक पालीवाल,अमित जैन, मोनू गौर, अनिमेष पालीवाल, हर्ष बाथम, ‍नितेश राठौर, निखिल देवारे, शिवम शुक्ल, आकाश ठाकुर, हर्ष पालीवाल, बिटिया यादव, सोमेश्वर पालीवाल और विनय फूलमाली का नाम शामिल है।