कांग्रेस के साथी निराश न हों, अपना टाइम भी आएगा, भोपाल में कमलनाथ का संबोधन

किसान के साथ खाद और बीज में घोटाला, नौजवानों के साथ रोज़गार में घोटाला और हर काम में घोटाला। मध्य प्रदेश की 70% अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है अगर हमारा किसान डूबता है तो पूरा मध्य प्रदेश डूबता है: कमलनाथ

Updated: Dec 16, 2024, 04:29 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। भोपाल के जवाहर चौक पर कांग्रेस की विशाल जनसभा को संबोधित करते पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश घोटाला प्रदेश बन चुका है। राज्य की पहचान आज घोटालों से हो गई है। किसान के साथ खाद और बीज में घोटाला, नौजवानों के साथ रोज़गार में घोटाला और हर काम में घोटाला।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे मध्य प्रदेश की 70 फीसदी अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है अगर हमारा किसान डूबता है तो पूरा मध्य प्रदेश डूबता है।हमारे किसानों के साथ लगातार कितना बड़ा अन्याय हो रहा है। वह खाद बीज और फ़सल के सही दाम के लिए परेशान हो रहे हैं। नौजवानों समझ लो बहुत बड़ा राजनीतिक परिवर्तन हुआ है। पहले आप जिन्हें ज्ञान देते थे वे अब आपको ज्ञान देने के लिए तैयार हैं।

कमलनाथ ने आगे कहा कि आप इस परिवर्तन को याद रखियेगा। इसलिए जब तक हम घर घर नहीं जाएँगे, लोगों के पास नहीं पहुंचेंगे तब तक BJP से मुक़ाबला नहीं कर पाएंगे। मुझे पूरा भरोसा है अपने कांग्रेस के साथियों पर कि वे इस परिवर्तन को पहचानेंगे और कमर कसकर पार्टी के लिए काम करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है अपना समय भी आएगा।

यह भी पढे़ं: राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले लोग आज हमें संविधान पढ़ा रहे हैं, राज्यसभा में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

इस दौरान पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने लाड़ली बहन योजना की राशि 1250 रुपए में एक रुपया भी नहीं बढ़ाया। चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने लाड़ला नेता योजना शुरू की। उस लाड़ला योजना के सबसे पहले लाभार्थी बने रामनिवास रावत। रामनिवास बीजेपी में गए लेकिन विजयपुर की जनता ने, माताओं-बहनों ने गरीब आदिवासी मुकेश मल्होत्रा को विधानसभा पहुंचा दिया। बीजेपी के लाड़ले नेता रामनिवास जी को घर बैठा दिया।

सभा के बाद कांग्रेस नेताओं ने मंच से गिरफ्तारी दी। कांग्रेस नेता इसके बाद खुदकुशी करने वाले आष्टा के कारोबारी दंपत्ति बच्चों से मिलने आष्टा के लिए रवाना हो गए हैं।