भोपाल। भोपाल में कोरोना महामारी के मरीज़ों की तादाद दोगुनी रफ्तार से बढ़ने लगी है। शहर में जहां पहले 5 हजार कोरोना के केस मिलने में 25 दिन का समय लगा था वहीं अब 13 दिन में 5 हजार मरीज सामने आ चुके हैं। गुरुवार को भोपाल में कोरोना वायरस के 294 नए मरीज मिले। जिसके बाद यहां कुल मरीजों की संख्या 34 हजार 147 तक पहुंच गई। 20 नवंबर को यह आंकड़ा 30 हजार 27 था।

पूरे मध्य प्रदेश की बात करें तो गुरुवार को 1450 नए कोरोना के मरीज मिले। जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 2,10,374 तक जा पहुंचा है। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 13 और मरीजों की मौत हो गई। जिससे मरने वाले मरीजों की संख्या 3,300 हो गई है। मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में चार,  भोपाल में दो और जबलपुर, सागर, रतलाम, रीवा, शहडोल, नीमच, एवं दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में अब तक इस महामारी से सबसे ज्यादा इंदौर में मौतें हुई हैं। यहां 771 लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गवा दी। जबकि भोपाल में कोरोना वायरस से 524, जबलपुर में 226, ग्वालियर में 182, उज्जैन में 100 और सागर में 142 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के फैलाव को कम करने के लिए लोगों से लगातार सावधानी बरतने की अपील की जा रही है, क्योंकि कुछ लोग लापरवाही कर रहे हैं। लोग कोरोना की दूसरी लहर को हल्के में लेने की भूल कर रहे हैं।