गुना में कुत्ते के बच्चे के साथ क्रूरता, शख्स ने पटककर मार डाल, सिंधिया बोले- सजा मिलनी चाहिए

गुना में एक शख्स ने हैवानियत की सभी हदें पार कर दी। उसने कुत्ते के बच्चे को बर्बरता से पटककर मार डाला। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Updated: Dec 10, 2023, 01:17 PM IST

गुना। मध्य प्रदेश के गुना में एक शख्स ने हैवानियत की सभी हदें पार कर दी। उसने कुत्ते के बच्चे को बर्बरता से पटककर मार डाला। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो से आने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।

‎‎‎‎‎दरअसल, ‎शनिवार 9 दिसंबर को गुना का एक वीडियो ‎वायरल ‎‎हुआ। इसमें एक शख्स कुत्ते के ‎‎बच्चे को जमीन पर पटकते और फिर ‎उसे पैरों से कुचलते हुए दिख रहा है। जैसे ही यह वीडियो ‎वायरल हुआ, शहर के तमाम‎ सोशल मीडिया ग्रुप्स पर लोगों की‎ भारी नाराजगी सामने आने लगी।

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम शिवराज को एक्स पर टैग कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सिंधिया ने एक्स पर लिखा, 'यह भयावह और परेशान करने वाला है। इसमें कोई संदेह नहीं कि इस बर्बरता के लिए उस व्यक्ति को दंडित किया जाना चाहिए। शिवराज जी, कृपया देखें।'

इसपर CM शिवराज ने जवाब देते हुए लिखा, 'भयावह घटना से बेहद परेशान हूं। न्याय सुनिश्चित करने के लिए त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम बर्बरता के ऐसे कृत्यों की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं और जिम्मेदार व्यक्ति को परिणाम भुगतने होंगे।'

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक और पोस्ट लिखते हुए कहा, 'पशु क्रूरता की घटना हृदय विदारक है। कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। बर्बरता के ऐसे सभी कृत्य अक्षम्‍य हैं। इस अपराध के लिए आरोपी पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।'