MP के देवास में सिलेंडर ब्लास्ट, पति-पत्नी और 2 बच्चों की झुलसकर मौत
देवास में शनिवार तड़के एक घर में आग लग गई। दूसरी मंजिल पर सो रहे पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई।
देवास। मध्य प्रदेश के देवास में बड़ा हादसा हुआ है। यहां शनिवार अलसुबह एक घर में भीषण आग लग गई। इसमें पति पत्नी और 2 बच्चों की झुलसकर मौत हो गई। आग बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर लगी। आग लगने की वजह गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होना बताया जा रहा है।
घटना देवास शहर के नयापुरा क्षेत्र की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में रखे गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ था। करीब तीन फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड कर्मचारी दूसरी मंजिल पर सो रहे परिवार के रेस्क्यू में जुट गई, लेकिन ऊपर जाने का रास्ता सकरा होने से टीम रेस्क्यू नहीं कर पाई।
हादसे में 35 वर्षीय दिनेश कारपेंटर, उनकी 30 वर्षीय पत्नी गायत्री कारपेंटर, बेटी इशिका (10) और बेटे चिराग (7) की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी पुनीत गेहलोद मौके पर पहुंचे। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए एफएसएल टीम जांच करेगी।
यह भी पढ़ें: इंदौर में जुआ खेलते पकड़ा गया BJP पार्षद, ढाई लाख रुपए जब्त, अफसरों को आए बड़े नेताओं के फोन
एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया, नयापुरा में एक डेयरी संचालक दिनेश कारपेंटर की दुकान की नीचे थी और ऊपर ही उनका परिवार रहता था। आग लगने के दौरान दिनेश कारपेंटर और उनका परिवार घर में मौजूद था। अभी पुलिस की टीम मौके पर है। फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।