नर्सिंग काउंसिल रजिस्ट्रार अनीता चांद को पद से हटाने की मांग, NSUI ने सीएम यादव को लिखा पत्र

NSUI ने यह पत्र उच्च न्यायालय के गुरुवार के आदेश के बाद लिखा है। जिसमें अनीता चांद के विरुद्ध गंभीर आरोपों की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

Updated: Nov 15, 2024, 06:55 PM IST

भोपाल। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल की रजिस्ट्रार अनीता चांद को पद से हटाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। यह पत्र उच्च न्यायालय के गुरुवार के आदेश के बाद लिखा गया है। जिसमें अनीता चांद के विरुद्ध गंभीर आरोपों की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने बताया कि अनीता चांद पर आरोप है कि उन्होंने निरीक्षण के दौरान कई ऐसे नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता दी, जो मानकों के अनुसार सुटेबल नहीं थे। उनके इस कदम से प्रदेश की नर्सिंग शिक्षा की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठे हैं। एनएसयूआई का मानना है कि रजिस्ट्रार पद पर रहते हुए वे जांच प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती हैं और काउंसिल के दस्तावेजों में छेड़छाड़ या उन्हें गायब करवाने की संभावना भी बनी रहती है, जिससे निष्पक्ष जांच संभव नहीं हो पाएगी।

रवि परमार ने कहा कि जांच की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए हम चाहते हैं कि अनीता चांद को रजिस्ट्रार के पद से तत्काल हटाया जाए इससे यह सुनिश्चित होगा कि जांच प्रक्रिया स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संचालित हो सके। एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की अपील की है ताकि शिक्षा क्षेत्र में पारदर्शिता और गुणवत्ता को पुनः स्थापित किया जा सके।