डिंडोरी जिपं में हार के बाद भाजपा में सिर फुटौवल, केंद्रीय मंत्री कुलस्ते बोले- अपने कर्मों से हारे

पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे की पत्नी ज्योति धुर्वे ने केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पर लगाया भीतरघात का आरोप, फग्गन सिंह बोले- वो अपने कर्मों से हारे, मैंने वीडी शर्मा को सब बता दिया

Updated: Aug 03, 2022, 08:10 AM IST

डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस की जीत के बाद अब बीजेपी नेताओं में सिर फुटौवल शुरू हो गया है। डिंडोरी के नतीजों के बाद पार्टी के भीतर व्याप्त अंतर्कलह खुलकर सामने आ गई है। बीजेपी प्रत्याशी ने केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पर भीतरघात का आरोप लगाया है। वहीं कुलस्ते का कहना है कि पार्टी कैंडिडेट अपने कर्मों से हारी हैं।

दरअसल, डिंडोरी से बीजेपी ने इस बार भी पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे की पत्नी व दो बार कि जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति धुर्वे को कैंडिडेट बनाया था। यहां दोनों पार्टी के पास 5-5 सदस्य थे और लॉटरी सिस्टम से कांग्रेस कैंडिडेट ने जीत दर्ज की। इस हार के लिए ज्योति धुर्वे ने केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को जिम्मेदार ठहराया है।

यह भी पढ़ें: देश बेच दिया, अब राष्ट्रीय ध्वज बेचने निकले हैं, BJP दफ्तर में तिरंगा विक्रय केंद्र खोलने पर भड़की कांग्रेस

ज्योति धुर्वे का दावा है कि उनके साथ छह सदस्य थे और कांग्रेस के दो सदस्यों ने भी समर्थन देने को कहा था। पार्टी का चुनाव जीतना तय था पर कुलस्ते ने सदस्यों को अपने पास दिल्ली बुला लिया और क्राॅस वोटिंग हो गई। मंगलवार को धुर्वे अपने समर्थकों के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मिलने पहुंची थीं। यहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री कुलस्ते, जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत समेत 13 पदाधिकारियों के खिलाफ भितरघात की शिकायत की। धुर्वे ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी से इस्तीफे की पेशकश भी कर दी है।

वहीं मामले पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि वो तो अपने कर्मों से हारे हैं। कुलस्ते के मुताबिक उनके साथ तीन सदस्य भी नहीं थे। उन्होंने कह, 'आप अगर किसी से बात ही नहीं करोगे। उनसे ये भी नहीं कहोगे कि वोट देना, तो कोई क्या करेगा। मेरी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से इस विषय पर बात हो गई है।'

बता दें कि चुनाव पूर्व बीजेपी प्रत्याशी ज्योति धुर्वे का एक ऑडियो वायरल हुआ था। वायरल ऑडियो में पूर्व ज्योति धुर्वे पार्टी जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत को कहती हैं कि, 'मैं अगर तुम्हें रोड पे लाकर मारूंगी तो तेरा बाप भी नहीं आएगा बचाने। प्रदेश अध्यक्ष को बता दे या मुख्यमंत्री को बता दे। दो दिन बाद तुमलोगों का क्या हश्र करूंगी तुम्हारे बाप ने भी नहीं सोच रखा होगा।'