चिंता मत करना चुनाव के बाद भी हम ही आ रहे हैं, MSME समिट में उद्योगपतियों से बोले सीएम शिवराज

हम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगातार नीतियां बना रहे हैं। ऐसा मत सोचिए कि 3-4 महीने बाद चुनाव आने वाले हैं। चुनाव के बाद भी हम ही आने वाले हैं। यह मैं आत्मविश्वास से बोल रहा हूं: सीएम शिवराज

Updated: Jun 19, 2023, 06:46 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को राजधानी भोपाल में स्थित होटल आमेर ग्रीन्स में आयोजित 'मध्यप्रदेश एमएसएमई समिट 2023' का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम चौहान ने उद्योगपतियों से कहा कि आप चिंता मत करना चुनाव के बाद भी हम ही आ रहे हैं। 

सीएम शिवराज ने समिट में शामिल उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा, 'आप लोगों को तो बस ये सोचना है कि, आप उद्योगों के लिए क्या बेहतर कर सकते हैं। आप लोग ये मत सोचना कि, तीन-चार महीनों के भीतर चुनाव आने वाले हैं, क्योंकि आगे भी हम ही आने वाले हैं। यह मैं आत्मविश्वास से बोल रहा हूं। चुनाव से पहले हम और भी कई नई योजनाएं लाने वाले हैं।'

यह भी पढ़ें: भोपाल के नौ दुर्गा मंदिर में ड्रेस कोड लागू, हॉफ पैंट-मिनी स्कर्ट, नाइट सूट पहनने वालों को नहीं मिलेगी एंट्री

नर्मदापुरम रोड स्थित होटल आमेर ग्रीन्स में आयोजित समित के दौरा सीएम चौहान ने कहा, 'प्रदेश में उद्यमशील संस्कृति को बढ़ावा देने और नवाचार की भावना को बढ़ावा देते में एम.पी.एमएसएमई समिट-2023 फायदेमंद साबित होगी। हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। 3 लाख 14 हजार करोड़ का बजट है।'

सीएम ने कहा, 'मध्य प्रदेश में खराब सड़कें पहचान थीं, लेकिन अब हम शानदार सड़के बना रहे हैं। अब हम एक्सप्रेसवे बना रहे हैं। इन एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनेगा। मध्य प्रदेश एकमात्र राज्य है, जिसने लगातार 10 साल से एग्रीकल्चर ग्रोथ रेट 18% बना के रखी है। आज प्रदेश के बासमती की सुगंध अमेरिका और कनाडा तक फैली हुई है।'

इस दौरान प्रदेश के MSME मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने दावा करते हुए कहा कि, 'तीन साल में मध्य प्रदेश से बेरोजगारी पूरी तरह खत्म हो जाएगी। कोई युवा मप्र में बेरोजगार नहीं रहेगा। जिस युवा के मन में कुछ करने की ललक है, उसे मध्य प्रदेश में काम मिल रहा है।'