कटनी में GRP की बर्बरता, दलित महिला और उसके पोते पर बरसाए डंडे, रूह कंपाने वाला वीडियो वायरल

वीडियो मे एक जीआरपी महिला TI एक महिला और नाबालिग बच्चे पर डंडे बरसाती नजर आ रही है। इसके बाद अन्य स्टाफ भी आ जाता है और बारी-बारी से महिला और उसके नाती को पीटते हैं।

Updated: Aug 29, 2024, 09:32 AM IST

कटनी। मध्य प्रदेश में दलित-आदिवासियों के साथ अत्याचार की घटनाएं नहीं थम रही है। कटनी से एक रूह कंपाने वाला मामला सामने आया है। यहां जीआरपी थाने में नाबालिग और उसकी दादी की बेरहमी से पिटाई की गई। पीड़ित दलित परिवार से आते हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हडकंप मच गया है।

वीडियो में सबसे पहले जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने महिला के बाल पकड़ते हुए उसे अपने कक्ष में खींचकर लाती है। यहां पर कक्ष का गेट लगाकर महिला की डंडे से पिटाई करती हैं। इसके बाद अन्य स्टाफ भी आ जाता है, जो बारी-बारी से महिला और उसके नाती को डंडे और हाथ-मुक्कों से पीटते हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, दादी-पोते को चोरी के मामले में पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाया गया था। यहां, पुलिस ने कथित तौर पर उन्हें थर्ड डिग्री के यातनाएं दीं। रेल एसपी जबलपुर ने इस मामले पर कहा कि यह घटना अक्टूबर 2023 का है। एसपी ने एक्स पर लिखा है कि वे निगरानीशुदा बदमाश के परिजन हैं। हालांकि, किसी भी बदमाश के परिजनों के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार उचित नहीं है।

मामले पर कांग्रेस ने तल्ख टिप्पणी की है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिखा मध्य प्रदेश के कटनी में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्य प्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है। रक्षक ही उनके भक्षक बनते जा रहे हैं। सीएम साहब कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार?

मामला तूल पकड़ने के बाद रेल एसपी जबलपुर ने जीआरपी कटनी थाना प्रभारी अरुणा वाहने को थाने से हटाते हुए मामले की जांच डीएसपी को सौंपी है।