पांढुर्णा में रूह कंपा देने वाली घटना, 14 वर्षीय बच्चे को उल्टा लटकाकर पीटा, मिर्ची के धुएं से तड़पाया
एक बच्चे को उल्टा लटकाकर मिर्च के धुएं से सजा दी गई। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पांढुर्णा। मध्य प्रदेश के पांढुर्ना से रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। यहां पांढुर्णा जिले में 14 साल के दो बच्चों को चोरी के शक में बेरहमी से पीटा गया। घटना 31 अक्टूबर की बताई जा रही है। आरोपियों ने एक बच्चे को उल्टा लटका दिया और उसे मिर्च के धुएं से सजा दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना मोहगांव थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार दोनों बच्चे दही के पैसे देने गांव के एक घर गए थे। वहां से उन्होंने एक घड़ी उठा ली और अपने घर ले आए। बाद में जब उन्हें पता चला कि घड़ी का मालिक उन्हें ढूंढ रहा है। तो वे घड़ी वापस उसी जगह पर रख आए। पर वहां मौजूद दो अन्य युवकों ने बच्चों को पकड़ लिया। फिर उन्हे पास के ही गैराज में ले गए।
वहां उन्होंने बच्चों से चोरी के बारे में पूछताछ की और फिर एक बच्चे को उल्टा लटका दिया। उसकी डंडे से पिटाई की। मिर्च की धुनी भी दी। वह छोड़ देने के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन आरोपियों को रहम नहीं आया। उसके दोस्त को भी पकड़कर धुनी दी।
मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तल्ख टिप्पणी की है। कमलनाथ ने ट्वीट किया, 'पांढुर्णा में छोटे बच्चे को उल्टा लटकाकर पीटने और उसके बाद दो बच्चों को मिर्ची का धुआँ लगाने का वीडियो सामने आया है। यह घटना अत्यंत निंदनीय है। सभ्य समाज में ऐसी किसी हरकत के लिए कोई जगह नहीं है। मैं स्थानीय प्रशासन से इस मामले के सभी दोषियों पर सख़्त कार्रवाई करने की माँग करता हूँ।'
कमलनाथ ने ट्वीट किया, 'इसके साथ ही पांढुर्णा और पूरे मध्य प्रदेश की जनता से आग्रह करता हूँ कि छोटे-छोटे मामलों में इस तरह से धैर्य खो देना और बच्चों को बर्बरता से दंडित करने की मानसिकता बहुत ख़तरनाक है। यदि किसी तरह का अपराध होता है या कोई बाल अपचार करता है तो क़ानून के मुताबिक़ कार्रवाई करनी चाहिए न कि क़ानून हाथ में लेकर बच्चों के साथ इस तरह का बर्बरतापूर्ण व्यवहार करने लगना चाहिए। इस तरह की घटनाएँ ना सिर्फ़ बच्चों पर अत्याचार करती हैं, बल्कि समाज के सामने हमारे क्षेत्र का सम्मान भी कम करती हैं।'