कोटा से सतना आ रही तेज रफ्तार बस पलटी, 45 से अधिक यात्री घायल, 16 की हालत गंभीर

मध्य प्रदेश में आज बड़ी बस दुर्घटना हो गई। राजस्थान के कोटा से सतना आ रही यात्री बस सतना जिले में नागौद के पास अचानक पलट गई। इससे बस में सवाल 6 बच्चों समेत 45 यात्रियों के घायल होने की खबर है।

Updated: Aug 11, 2022, 10:26 AM IST

कोटा से सतना आ रही तेज रफ्तार बस पलटी, 45 से अधिक यात्री घायल, 16 की हालत गंभीर

सतना। मध्य प्रदेश में आज बड़ी बस दुर्घटना हो गई। राजस्थान के कोटा से सतना आ रही यात्री बस सतना जिले में नागौद के पास अचानक पलट गई। हादसे में सवार 6 बच्चों समेत 45 यात्रियों के घायल होने की खबर है। इनमें से लगभग 16 की हालत बेहद गंभीर है।  गंभीर रूप से घायलों को नागौद से सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नागौद से जिला अस्पताल सतना के लिए रेफर किया गया है। हादसा सतना जिले के रहिकवारा गांव का बताया जा रहा है। बस में 70 से अधिक यात्री सवार थे। बस की रफ्तार तेज होने की वजह से यह भीषण हादसा हुआ। 

उधर सतना-रीवा बाईपास पर सकरिया के पास कार सड़क पर घूम रहे मवेशियों से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 5 मवेशियों की मौत हो गई। कार सवार तीन लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को सतना जिला अस्पताल लाया गया है।