दमोह में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर, 24 लोग घायल
हादसे में बस सवार 24 से अधिक लोग घायल हो गए। कुछ को हटा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है तो कुछ के सिमरिया के अस्पताल में। हादसा गैसाबाद के पास व्यारमा नदी के पुल पर हुआ।
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिले के हटा-पन्ना स्टेट हाईवे पर सुबह करीब 9 बजे एक यात्रियों से भरी बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई।
हादसे में बस में सवार 24 से अधिक लोग घायल हो गए। कुछ घायलों को हटा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है वहीं कुछ को सिमरिया के अस्पताल में। सभी घायल दमोह जिले के हटा क्षेत्र के ग्रामीण इलाके के रहने वाले हैं।
हादसा गैसाबाद के पास व्यारमा नदी के पुल पर हुआ। सूचना मिलते ही हटा एसडीएम राकेश मरकाम मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि 16 लोगों को हटा अस्पताल भेजा गया है।
इसके कुछ घायलों का सिमरिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। किसी की हालत ज्यादा गंभीर नहीं है। हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। कुछ घायलों ने बताया कि ट्रक चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है।