जबलपुर: बरगी नहर में गिरी कार, कार सवार दो युवक लापता, दो तैरकर बाहर आए
पुलिस के मुताबिक जबलपुर के रहने वाले 4 दोस्त कार से सिमली गांव जा रहे थे। कूम्हिखुर्द गांव के पास कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक तेज रफ्तार कार बरगी नहर में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे। इनमें से दो तैरकर बाहर निकल आए जबकि दो लापता हैं। पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम उनकी तलाश में जुटी है।
बताया जा रहा है कि हादसा मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे हुआ। पुलिस के मुताबिक, जबलपुर के रहने वाले 4 दोस्त कार से सिमली गांव जा रहे थे। कूम्हिखुर्द गांव के पास कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।
शुभम विश्वकर्मा और अनु अंसारी किसी तरह नहर से बाहर आ गए, जबकि शकील शाह और अंकित यादव का पता नहीं चल सका। बुधवार सुबह एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। सुबह करीब 8:30 बजे कार पानी में से निकाली गई, लेकिन लापता युवकों का पता नहीं चला।