MP: भोपाल में तेज रफ्तार कार 20 फीट गहरे गड्ढे में गिरी, सेना के जवानों ने रेस्क्यू कर बचाई परिवार की जान
भोपाल के बैरागढ़ से एयपोर्ट रोड की ओर जाने वाली सड़क पर कार अनियंत्रित होकर बीस फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे के बाद तत्काल आर्मी जवान मौके पर रवाना हुए।
भोपाल। भोपाल के बैरागढ़ से एयपोर्ट रोड की ओर जाने वाली सड़क पर कार अनियंत्रित होकर बीस फीट गहरी खाई में जा गिरी। आर्मी एरिया में स्थित सुदर्शन गेट के पास हुए इस हादसे के बाद तत्काल आर्मी जवान मौके पर रवाना हुए। आर्मी जवानों ने पहले कार में फंसे दस साल के बच्चे सहित परिवार को सुरक्षित निकाला। इसके बाद क्रेन की मदद से कार को भी खाई से बाहर निकाल लिया।
बचाव के बाद, सुदर्शन चक्र ईगल्स के उच्च प्रशिक्षित तकनीशियनों को बुलाया गया जिन्होंने सटीकता और दक्षता के साथ पुनर्प्राप्ति अभियान चलाया। टीम ने विशेष क्रेन, तकनीक का इस्तेमाल किया और उसे खाई से सुरक्षित बाहर निकाला। अधिकारी का कहना है कि यह बचाव और पुनर्प्राप्ति अभियान आपात स्थिति का जवाब देने के लिए सेना की क्षमताओं और तत्परता का प्रमाण है।