MP अपेक्स बैंक की वेबसाइट फिर हैक, हैकर्स ने दी किसानों के खाते से पैसे निकालने की धमकी

सहकारी बैंकों की शीर्ष बैंक अपेक्स बैंक की वेबसाइट पर एक बार फिर बांग्लादेश के हैकर्स में कब्जा कर लिया है। इस बार उन्होंने फिरौती में 1 लाख डॉलर की मांग की है।

Updated: Aug 23, 2024, 08:38 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में साइबर सुरक्षा भगवान भरोसे चल रही है। राज्य में आम लोग तो प्रतिदिन लूटे जा रहे ही हैं, शासकीय कामकाज भी साइबर क्राइम के चपेट में आकर ठप हो जा रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि मध्य प्रदेश के सहकारी बैंकों की शीर्ष बैंक अपेक्स बैंक की वेबसाइट पर एक बार फिर बांग्लादेश के हैकर्स में कब्जा कर लिया है। इस बार उन्होंने फिरौती में 1 लाख डॉलर की मांग की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक हैकर्स ने धमकी दी है कि यदि फिरौती नहीं दी गई तो अपेक्स बैंक के खाताधारक किसानों के खातों में से पैसे निकाल लिए जाएंगे। साथ ही दुनिया भर के साइबर अपराधियों के बीच में अपेक्स बैंक का डाटा लीक कर दिया जाएगा। हैकर्स की धमकी से हड़कंप मच गया है। पिछले दस दिनों में यह दूसरी बार है जब एपेक्स बैंक का सर्वर हैक हुआ हो। हैकर्स ने इस बाद एक लाख डॉलर यानी भारतीय राशि में करीब 84 लाख रुपयों की फिरौती की मांग की है।

अपेक्स बैंक की वेबसाइट खोलने पर राइजिंग आफ द राजाकार हीरोज लिखा आ रहा है। उसके नीचे हैकर्स ने लिखा है कि फिरौती नहीं दी गई तो गरीब किसानों और अमीरों दोनों का डेटा लीक होने वाला है। यदि फिरौती दे दी गई तो किसी भी खाताधारक को निशाना नहीं बनाया जाएगा।

बता दें कि 15 अगस्त की शाम को जो वेबसाइट हैक हुई थी, वह 19 अगस्त को चालू हो पाई थी। अब दोबारा इसे 23 अगस्त की शाम को हैक कर लिया गया है।