MP Board Result: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, 10वीं में नैन्सी दुबे और सुचिता पांडेय संयुक्त टॉपर

मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे mpresults.nic.in पर जारी कर दिया गया है

Updated: Apr 29, 2022, 09:45 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। राज्य के स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने कक्षा 10 और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। शुक्रवार दोपहर 1 बजे mpresults.nic.in पर जारी कर दिया गया है। स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी है।

10 वीं के रिजल्ट में इस वर्ष भी बेटियों ने बाजी मारी है। छतरपुर की नैन्सी दुबे और सतना की सुचिता पांडेय संयुक्त रूप से टॉपर रहीं। दोनों ने 500 अंकों के एग्जाम में 496 अंक हासिल किए हैं। सेकंड टॉपर रीवा के आयुष मिश्रा और राजगढ़ के पार्थ नारायण शर्मा हैं। वहीं थर्ड टॉपर नरसिंहपुर की दिव्यांशी मिश्रा हैं। 

कक्षा 12वीं में कला समूह में सागर की इशिता दुबे (480अंक) ने किया टॉप। विज्ञान गणित समूह में श्योपुर की प्रगति मित्तल (494 अंक) ने और कॉमर्स समूह में मुरैना की खुशबू शिवहरे (480 अंक) ने टॉप कर पहला स्थान प्राप्त किया। जीव विज्ञान समूह में शाजापुर की दिव्यता पटेल ने 491अंक लाकर प्रथम स्थान हासिल किया।

कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 10 लाख 29 हजार 698 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। नियमित परीक्षार्थी 9 लाख 31 हजार 860 और स्वाध्यायी परीक्षार्थी 97 हजार 838 थे। 59.54 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी उत्तीर्ण और 19.49 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 56.84 और नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 62.47 रहा। शासकीय विद्यालयों का परीक्षाफल 55.40 प्रतिशत एवं अशासकीय विद्यालयों का 69.48 प्रतिशत रहा।

इससे पहले सीएम शिवराज ने छात्रों से कहा कि असफल भी हुए तो निराश नहीं होना है, इसी साल आप फिर से एग्जाम देकर पास हो सकते हैं। ऐसे में आपका साल खराब नहीं होगा। बता दें कि एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 के बीच किया गया था।

कैसे देखें रिजल्ट

छात्र अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं। वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। अब अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सबमिट करें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। मार्कशीट में- विद्यार्थी का नाम, स्कूल का नाम, अभिभावक का नाम, सब्जेक्ट का नाम, रोल नंबर, प्रत्येक विषय में प्राप्तांक, सब्जेक्ट कोड, ग्रेड, कुल प्राप्तांक, रिजल्ट स्टेटस और डिवीजन दिया होगा।

यह भी पढ़ें: असफल हुए तो चिंता मत करना, बोर्ड रिजल्ट को लेकर सीएम शिवराज ने की छात्रों से अपील

इसके अलावा एमपी बोर्ड के मोबाइल के ऐप पर भी रिजल्ट प्राप्त किया जा सकेगा। इसके लिए छात्रों को गूगल प्ले स्टोर से MPBSE का मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ऐप पर जाकर Know your result पर क्लिक करना होगा और अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करना होगा। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।