PC Sharma : MP में सरेआम हत्‍याएं मगर गृहमंत्री चुनाव में बिज़ी

मंडला में NSUI पदाधिकारी तो पिपरिया में VHP नेता की हत्या, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बढ़ते अपराध पर सरकार को घेरा

Publish: Jun 28, 2020, 08:12 AM IST

मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराधों को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने ट्वीट कर कहा है कि शिवराज सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद है। पीसी शर्मा ने ट्वीट में विदिशा में कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के ऑफिस और फैक्ट्री पर हमला, मंडला में NSUI  पदाधिकारी की हत्या और पिपरिया में VHP नेता की हत्या का जिक्र किया है। पीसी शर्मा ने लिखा है कि ये घटनाएं बताती हैं कि मध्य प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। कानून, पुलिस प्रशासन का भय समाप्त हो चुका है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री चुनाव में व्यस्त हैं और अपराधी मस्त हैं और प्रदेश की जनता त्रस्त है।

 

पिपरिया में हुई थी VHP नेता की हत्या

होशंगाबाद के पिपरिया में अज्ञात लोगों ने विश्व हिन्दू परिषद के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। पिपरिया में राजीव गांधी वार्ड निवासी जिला गोरक्ष प्रमुख रवि विश्वकर्मा की शुक्रवार शाम गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। नकाबपोश बदमाशों की करतूत का वीडियो भी अब सामने आया है। रवि अपनी कार से होशंगाबाद से पिपरिया स्थित अपने निवास आ रहे थे तभी करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों ने रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे उनकी कार पर लाठी व रॉड से हमला कर दिया था।