MP: अनूपपुर में अज्ञात कार ने ऑटो को मारी टक्कर, अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो, 4 लोग घायल

अनूपपुर के गाड़ासरई स्थिति अनूपपुर पुलिस कॉलोनी में यात्रियों से भरी ऑटो को अज्ञात कार ने तेज टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो में सवार एक ही परिवार के 3 सदस्य और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए।

Publish: Jul 26, 2024, 11:44 AM IST

अनुपपुर। बीती देर रात अनूपपुर के गाड़ासरई स्थिति अनूपपुर पुलिस कॉलोनी में यात्रियों से भरी ऑटो को अज्ञात कार ने तेज टक्कर मार दी। जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ऑटो में सवार एक ही परिवार के 3 सदस्य और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पास के राहगीरों ने अनूपपुर कोतवाली पुलिस चौकी में जानकारी दी। 

जिसके बाद वारदात स्थल पर अनूपपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि ये हादसा तब हुआ गाड़ासरई से एक बीमार महिला को इलाज के लिए परिवार अनूपपुर जिला अस्पताल ले जा रहे थे। 

वही मैदा फैक्ट्री के पहले सीमेंट गोदाम के पास अज्ञात कार ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात कार की तलाश कर रही है। हालाकि अब तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है।