एंबुलेंस के नाम पर लूट रहे निजी अस्पताल, BJP विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा, सुझाव भी दिए

पूर्व मंत्री ने कहा कि मेरे डॉक्टर बेटे अविजित विश्नोई ने मोहन सरकार को एक एंबुलेंस एप बनाने का सुझाव दिया है जिससे मरीज़ों से छीना झपटी और लूट को रोका जा सकता है।

Updated: Sep 03, 2024, 11:57 AM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता, पूर्व मंत्री व पाटन से बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने एंबुलेंस का जिक्र कर अपनी ही सरकार को घेरा है। अजय विश्नोई ने कहा कि निजी अस्पतालों द्वारा एंबुलेंस के नाम पर मरीजों को लूटा जा रहा है। विश्नोई ने कहा कि उनके डॉक्टर बेटे ने सरकार को एंबुलेंस ऐप बनाने का सुझाव दिया है, लेकिन सरकार इसपर अमल नहीं कर रही है।

अजय विश्नोई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि ‘मेरा बेटा अविजित डॉक्टर है, जबलपुर IMA का अध्यक्ष है और विचारशील भी है। एंबुलेंस के माध्यम से निजी अस्पतालों द्वारा मरीज़ों से छीना झपटी और लूट को रोकने के लिए अविजित ने मोहन सरकार को एक एंबुलेंस एप बनाने का सुझाव दिया है। एंबुलेंस एप ओला-उबर एप की तरह काम करेगा मरीज उस एप के माध्यम से अपनी सुविधा के अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस बुक करेगा। दोनों के बीच हो रही बातचीत भी रिकॉर्ड होगी।

अजय विश्नोई ने आगे लिखा कि एंबुलेंस को इस एप पर रजिस्टर होने के लिए एंबुलेंस में उपलब्ध सुविधाओं के नियम और किराया भी निर्धारित होगा। उन्होंने राज्य सरकार और स्वास्थ्य मंत्री को उलाहना देते हुए कहा कि डॉक्टर अविजित विश्नोई के इस सुझाव पर मध्य प्रदेश सरकार ने अभी तक कोई पहल नहीं की है। उम्मीद करता हूं राजेंद्र शुक्ला जो स्वास्थ्य मंत्री के साथ साथ उप मुख्यमंत्री भी हैं, जल्द ही कोई सकारात्मक कदम उठाएंगे।’

दरअसल, अजय विश्नोई लंबे समय से पार्टी से नाराज़ चल रहे हैं और एक बार फिर इस पोस्ट में उनकी नाराज़गी झलक रही है। फ़िलहाल उनका ये पोस्ट चर्चाओं में है। बता दें कि इससे पहले भी अजय विश्नोई सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए अपनी नाराज़गी और असंतोष ज़ाहिर करते रहे हैं।